5 लाख के पार हुए कोरोना मरीज़, 24 घंटे में रिकॉर्ड 18 हज़ार से ज्यादा मामले मिले

by Ankush Choubey 3 years ago Views 1326

Corona patients exceeded 5 lakhs, record 18 thousa
कोरोनावायरस का संक्रमण हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है. अब पिछले 24 घंटे में 18 हज़ार 552 संक्रमित मरीज़ देश के अलग-अलग हिस्सों में सामने आए हैं और 384 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. जिसके बाद देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 5 लाख 8 हज़ार 953 हो गई है जबकि 15 हज़ार 685 लोग मारे जा चुके हैं.

हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी के लिए कोरोना की ज्यादा से ज्यादा जांच को वजह बताया जा रहा है और इसीलिए रोज़ मीरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा भी हो रहा है. आईसीएमआर के आंकड़े बताते हैं कि 26 जून को देशभर में 2 लाख 20 हज़ार 479 लोगों की कोरोना जांच हुई, वहीं अब तक कुल कोरोना जांच की संख्या 79 लाख 69 हज़ार 707 हो गई है.


देश के अलावा दुनिया के कुछ देशों में संक्रमण का फैलना जारी है. दुनियाभर में संक्रमित मरीज़ों की संख्या एक करोड़ के क़रीब पहुंची, मौत का आंकड़ा 4 लाख 96 हज़ार के पार हुआ. सबसे ज्यादा संक्रमित मामलों में भारत चौथे पायदान पर है और सबसे ज्यादा 25 लाख 52 हज़ार 956 कोरोना संक्रमण के मामले अमेरिका में है और यहां अब तक 1 लाख 27 हज़ार 640 लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका के बाद ब्राज़ील दूसरे नंबर पर है जहां कोरोना संक्रमण के 12 लाख 80 हज़ार 054 मामले है जबकि यहां मौतों का आंकड़ा 56 हज़ार 109 है. ब्राज़ील के बाद रूस में जहां 6 लाख 20 हज़ार 794 लोगो कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है जबकि यहां मरने वालों का आंकड़ा 8 हज़ार 781 है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed