नौ लाख के पार हुए कोरोना मरीज़, पुणे, बैंगलोर में आज से लॉकडाउन

by Abhishek Kaushik 3 years ago Views 1661

Corona patients exceeded nine lakhs, lockdown from
देश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या नौ लाख के पर पहुँच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 28 हज़ार 498 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि 553 लोग मारे गए हैं. नया आंकड़ा सामने आने के बाद देश में कुल मौतों की तादाद 23 हज़ार 727 हो गई है.

संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ साथ सभी राज्यों की चिंताए भी बढ़ गई हैं। सबसे ज्यादा संक्रमण वाले राज्य महाराष्ट्र के पुणे में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया गया है। आज सुबह से शुरू हुए लॉकडाउन को दो चरणों में लगाया जाएगा और ये 18 जुलाई तक रहेगा। इसके चलते सभी दुकाने बंद हैं और पुलिस सख़्ती से लॉकडाउन के चलते चेकिंग कर रही हैं.


इसी तरह कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरू में आठ बजे से लॉकडाउन लगाया जाएगा और ये लॉकडाउन 22 जुलाई की सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। बीते हफ्ते उत्तर प्रदेश में दो दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया था. राज्य सरकार ने अब हर दिन 50 हज़ार कोरोना जांच के आदेश दिए हैं और शनिवार रविवार को लॉकडाउन जारी रखने का ऐलान किया है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed