12 हज़ार से ज़्यादा हुए देश में कोरोना मरीज़, चीन ने भेजी 6 लाख 50 हज़ार रैपिड टेस्टिंग किट्स

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 3051

Corona patients in more than 12 thousand countries
देश में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू होने के बावजूद कोरोनावायरस के मरीज़ों की संख्या बेहद तेज़ गति से बढ़ती जा रही है. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 12 हज़ार 380 लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 414 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक 1 हज़ार 489 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी गई है जबकि 10 हज़ार 477 एक्टिव मरीज़ों का देश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

इस बीच चीन में भारतीय राजदूत विक्रम सेकरी ने इत्तेला दी है कि रैपिड टेस्टिंग और आरएनए एक्सट्रैक्शन के लिए 6 लाख 50 हज़ार किट्स गांगज़ाऊ एयरपोर्ट से रवाना हो गए हैं. भारत पहुंचने के बाद दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में रैपिड टेस्टिंग का काम शुरू होगा. आईसीएमआर के मुताबिक अभी तक देश में 2 लाख 75 हज़ार लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed