दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोरोना इलाज की दरें फिक्स हुईं

by Abhishek Kaushik 3 years ago Views 1382

Corona treatment rates fixed in private hospitals
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीज़ों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों के लिए दरें तय कर दी गई हैं. नीती आयोग की अगुवाई बनी वीके पॉल समिति की सिफ़ारिश पर यह फैसला किया गया है. नई दरों के मुताबिक  अब पीपीई किट के साथ आइसोलेशन बेड के लिए 8000 से 10000 रुपए की फीस देनी होगी जबकि पहले यह दर 24000 से 25000 थी.

इसी तरह बिना वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड की क़ीमत 13000 से 15000 तय की गई है जबकि पहले यह क़ीमत 34000 से 43000 के बीच थी. वहीं वेंटीलेटर वाले आईसीयू की क़ीमत  15000 से18000 रुपये तय की गई है जबकि पहले यह दर 44000 से 54000 के बीच थी.


निजी अस्पतालों में इलाज की दरें तय करने के अलावा दिल्ली में कोरोना जांच की भी क्षमता बढ़ाई गई है. 15 जून से 17 जून के बीच 27 हज़ार 263 लोगों की कोरोना की जांच की गई है. पहले दिल्ली में हर दिन औसतन 4000 से 4500 लोगों की कोरोना जांच की जा रही थी.

गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली के 242 कंटेनमेंट ज़ोन में घर-घर जाकर सर्वे भी पूरा कर लिया है. अब तक 2 लाख 30 हज़ार लोगों का सर्वे किया गया है जिसकी मदद से कॉन्टैक्ट मैपिंग होगी. दिल्ली में फिलहाल कोरोना मरीज़ों की संख्या 50 हज़ार के क़रीब पहुंच गई है और 1900 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना जांच बढ़ने से मरीज़ों की संख्या में हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed