कोरोना का क़हर जारी, देश में मामलें तेज़ी से बढ़े

by Ankush Choubey 3 years ago Views 1453

Corona's havoc continues, with cases escalating in
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 50,000 के करीब पहुंच गई है, जबकि 1700 के करीब लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 6 मई सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या  49,391 पहुंच गई है और कुल एक्टिव मरीजों आंकड़ा अब 33,514 है। जबकि अब तक 1694 लोग अपनी जान गवां चुके है वहीं 14,182 लोग ठीक भी हो गए है।

देश में सबसे ज्यादा 617 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहां 15,525 मामले आए हैं जबकि 2819 लोग ठीक भी हुए हैं।


गुजरात में अब तक 368 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं जबकि 1381 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ो की संख्या 6245 है।

मध्य प्रदेश में 176 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहां 3049 है और 1000 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में अब तक 140 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं जबकि 364 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ो की संख्या 1344 है।

राजस्थान में  89 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 3158 मामले दर्ज हुए हैं और 1525 मरीज़ ठीक हुए हैं।

दिल्ली  में अब तक 64 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 1468 ठीक भी हुए है, यहां कुल 5104 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

उत्तर देश में 56 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 2880 मामले दर्ज हुए हैं और 987 मरीज़ ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में अब तक 36 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 589 ठीक भी हुए है, यहां कुल 1717 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

तमिलनाडु  में  33 लोगों की मौत हुई है, तमिलनाडु में कुल 4058 मामले सामने आए हैं जबकि 1485 लोग ठीक भी हुए हैं।

तेलंगाना में अब तक 29 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 585 ठीक भी हुए है, यहां कुल 1096 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

कर्नाटक में 29 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 671 मामले दर्ज हुए हैं और 331 लोग ठीक हुए हैं।

पंजाब में 25 मौतें हुई हैं, जबकि 133 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 1451 है।

जम्मू-कश्मीर में अब तक 8 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 320 ठीक भी हुए है, यहां कुल 741लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

हरियाणा में 6 मौतें हुई हैं, जबकि 256 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 548 है।

 बिहार और केरल में चार-चार मौतें हुई हैं, बिहार में 536 और केरल में 502 मरीज़ कोरोना से संक्रमित है। वहीं बिहार में अब तक 142 जबकि केरल में 462 लोग डिस्चार्ज भी हुए है।

झारखंड में तीन मौतें हुई हैं, झारखंड में 125 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 33 मरीज़ ठीक हुए है ।

हिमाचल प्रदेश अब तक 2 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 38 ठीक भी हुए है, यहां कुल 42 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

इसके आलावा ओडिशा, उत्तराखंड, असम और मेघालय में कोरोना वायरस से एक-एक मौत हुई हैं।  

कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 33 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ो के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed