कोरोना वायरस का ख़ौफ़, एसी बोग़ियों में नहीं मिलेगा कंबल

by Renu Garia 4 years ago Views 2574

Coronavirus fear, blankets will no longer be found
देश में हर दिन कोरोनावायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. इनमें से कुछ केस ऐसे भी हैं जिन्होंने ट्रेन से यात्रा की थी. लिहाज़ा, ट्रेनों को सैनेटाइज़ किया जा रहा है. रेल मंत्रालय ने कहा है कि अगले आदेश तक एसी में सफ़र करने वाले यात्रियों को कंबल भी नहीं मिल पाएंगे.

कोरोनावायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें तमाम एहतियाती क़दम उठा रही हैं. इसी कड़ी में अब भारतीय रेल ने वातानुकूलित बोगियों से कंबल और परदे हटा दिए हैं. हालांकि यात्रियों को साफ धुली चादर और ग़िलाफ़ समेत तकिया मिलते रहेंगे. अब एसी कोच में यात्रा करने वाले मुसाफ़िरों को अपने-अपने कम्बल साथ लाने के लिए कहा गया है. फिलहाल एसी कोच में इस्तेमाल किए गए कंबल और परदों की धुलाई चल रही है.


भारतीय रेल दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. 12 हज़ार से ज़्यादा ट्रेनों से हर दिन तकरीबन ढाई करोड़ लोग सफ़र करते हैं. देश में कोरोनावायरस के कुछ संक्रमित मामले ऐसे भी हैं जिन्होंने ट्रेन से सफ़र किया था. लिहाज़ा अब ट्रेन और उसके भीतर मौजूद सभी सामानों को सैनेटाइज़ किया जा रहा है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed