कोरोनावायरस से चीन में 900 से ज्यादा लोगों की मौत

by Deepak Pokharia 4 years ago Views 1697

Coronavirus: Report of 406 Indians returned to Del
चीन में कोरोनावायरस से अब तक जहां 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 40,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में वुहान से लौटे 406 भारतीयों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।


चीन में जानलेवा कोरोनावायरस का कहर जारी है और अब तक चीन में इस बीमारी से 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 97 लोगों की मौत हुई हैं, जिनमें से अकेले 91 मौतें हुबेई प्रांत में हुईं हैं। साथ ही चीन में अब तक इस बीमारी के 40,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।


इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पत्र लिखकर भारत की ओर से सहायता की पेशकश की है। साथ ही प्रधानमंत्री ने शोक भी व्यक्त किया है। वहीं दिल्ली में वुहान से लौटे 406 भारतीयों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार तक देश के 21 एयरपोर्ट पर 1818 फ्लाइट्स के 1.9 लाख यात्रियों की जांच हुई है। साथ ही देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अभी 9452 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है। 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed