कोरोनावायरस: मदद के लिए स्वीडन की राजकुमारी बनी हैल्थवर्कर

by Abhishek Kaushik 4 years ago Views 285980

Coronavirus: Swedish princess became healthworker
पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले चुकी कोरोना वायरस की महामारी से हर देश लड़ रहा है। ऐसे में सभी बड़ी बड़ी हस्तियां लोगों को इस महामारी से लड़ने के लिए हिम्मत दे रहे है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है स्वीडन में, जहां की राजकुमारी ने एक अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी के रूप में काम करना शुरू किया है। 

स्वीडन की राजकुमारी सोफिया ने सोफ़ियाहैंमेट यूनिवर्सिटी से तीन दिन का ऑनलाइन आपातकाल कोर्स कर अपने देश में इस महामारी के समय एक स्वास्थ्यकर्मी के रूप में मदद करना शुरू किया है। 


35 वर्षीय राजकुमारी ने देश को बीमारी से लड़ने में मदद करने की शपथ लेने के बाद स्टॉकहोल्म अस्पताल में काम शुरू किया। बता दें की राजकुमारी सोफिया, प्रिंस कार्ल गुस्ताफ के बेटे प्रिंस कार्ल फिलिप से शादी करने से पहले एक मॉडल थीं। साल 2015 में कार्ल फिलिप से शादी कर सोफिया स्वीडन की राजकुमारी बनी।

स्वीडन में अब तक कुल 13,216 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है, वहीं 1400 लोगों की मौत हो चुकी है और 550 लोगों को अस्पताल से सही होने के बाद छुट्टी भी मिली है। 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed