देश में कोरोना मरीज़ एक लाख के पार, फेल हो रहा है लॉकडाउन

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1321

COVID-19 cases cross the one lakh mark in the coun
देश में कोरोनावायरस के मरीज़ों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अब तक एक लाख 11 सौ से ज़्यादा मरीज़ मिल चुके हैं जबकि मौत का आंकड़ा 3 हज़ार 163 हो गया है. बीते 24 घंटे में 4 हज़ार 970 नए मामले आए और 134 मौतें हुईं. लॉकडाउन लागू होने के बावजूद जितनी तेज़ी से कोरोनावायरस के मरीज़ों की तादाद बढ़ रही है, उससे केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ती जा रही है.

दुनियाभर में तक़रीबन 49 लाख लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि 3 लाख 20 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. अमेरिका में मौत का आंकड़ा 91 हज़ार के पार हो गया है और उन्होंने एक बार फिर विश्व स्वास्थ्य संगठन को चेतावनी दी है.


वीडियो देखिए

उन्होंने कहा कि अगर अगले 30 दिनों में हालात में काफी सुधार नहीं हुआ तो उनका देश विश्व स्वास्थ्य संगठन की फंडिंग हमेशा के लिए बंद कर देगा. फिलहाल इस फंडिग पर अस्थायी रोक लगाई गई है. अमेरिका ने यह धमकी भी दी है कि हालात नहीं सुधरे तो वो संगठन की सदस्यता भी छोड़ देगा.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed