10 हज़ार से ज़्यादा हुए देश में कोरोना के मरीज़, साउथ कोरिया के बराबर पहुंचा

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 1980

COVID-19 cases crosses the 10,000 mark in the coun
देश में कोरोनावायरस के मरीज़ों की संख्या में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1211 नए मरीज़ों के मिलने से देश में कुल संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 10 हज़ार के पार पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से 10363 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि मौत का आंकड़ा 339 पहुंच गया है. 1035 मरीज़ों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 8988 मरीज़ों का अभी भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.


यह आंकड़े इस मायने में अहम है कि संक्रमित मरीज़ों के मामले में भारत अब साउथ कोरिया के नज़दीक पहुंच गया है जबकि मौत के मामले में साउथ कोरिया से आगे निकल चुका है.

साउथ कोरिया में फिलहाल कुल मरीज़ों की संख्या 10,564 है और यहां 222 लोग कोरोना की वजह से मर चुके हैं.

साउथ कोरिया उन देशों में है जहां चीन में संक्रमण फैलने के बाद सबसे ज़्यादा मरीज़ मिले थे. जनवरी में चीन के अलावा इटली, ईरान और साउथ कोरिया सर्वाधिक प्रभावित देशों में शामिल थे. हालांकि साउथ कोरिया ने कोरोना की महामारी को लगभग रोक रखा है और उसके मॉडल की दुनियाभर में चर्चा हो रही है लेकिन अन्य देशों की हालत बदतर होती चली गई. भारत में कोरोना के आंकड़े चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुके हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed