लॉकडाउन 4.0 में संक्रमण की रफ़्तार बढ़ी, चार दिन में 21 हज़ार नए मरीज़ मिले

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1541

 COVID-19 crisis deepens with 21,000 new cases in
गृह मंत्रालय लॉकडाउन बार-बार बढ़ा रहा है लेकिन इससे कोरोना संक्रमण की गति धीमी नहीं पड़ रही है. उलटा हर लॉकडाउन के साथ संक्रमण फैलने की रफ़्तार तेज़ हुई है. लॉकडाउन 4.0 में महज़ चार दिन में 21 हज़ार से ज़्यादा नए मरीज़ मिले हैं और पांच सौ से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को देशभर में 6 हज़ार 88 नए मरीज़ मिले जिसके बाद देश में कुल मरीज़ों की संख्या 1 लाख 18 हज़ार 447 हो गई. वहीं मौत का आंकड़ा 3500 के ऊपर पहुंच गया है.


लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को ख़त्म हुआ था तब तक 96 हज़ार 169 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके थे. मगर 18 मई को चौथा चरण शुरू होते ही इसकी रफ़्तार पहले से तेज़ हो गई. देशभर में 18 मई को 4 हज़ार 970, 19 मई को 5 हज़ार 611, 20 मई को 5 हज़ार 609 और 21 मई 6 हज़ार 88 नए मरीज़ मिले. यानी हर दिन औसतन पांच हज़ार से ज़्यादा नए मरीज़ मिले और चार दिन में 21 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ों का उछाल आया. लॉकडाउन 3.0 में हर दिन औसतन चार हज़ार नए मरीज़ मिल रहे थे.

वीडियो देखिए

लॉकडाउन 4.0 में मरने वालों की रफ़्तार भी तेज़ हुई है. अब हर दिन कम से कम 125 लोग औसतन इस संक्रमण के चलते जान गंवा रहे हैं. महज़ 4 दिन में पांच सौ से ज़्यादा लोग मारे गए. गुरुवार को देशभर में मौत का आंकड़ा 148 दर्ज किया गया.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed