कोरोना संक्रमण से सातवां प्रभावित देश बना भारत, जर्मनी, फ्रांस पीछे छूटे

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1281

COVID-19: India becomes the 7th most affected coun
कोरोनावायरस से प्रभावित देशों की लिस्ट में जर्मनी और फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए भारत सातवें स्थान पर पहुंच गया है और संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख 90 हज़ार के ऊपर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में 1 लाख 90 हज़ार 535 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि मौत का आंकड़ा 5 हज़ार 394 पहुंच गया है. नए आंकड़े सामने आने के बाद देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 91 हज़ार 819 हो गई है. 

देश में दूसरे दिन भी लगातार आठ हज़ार से ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं. शनिवार को देशभर में आठ हज़ार 389 मामले मिले थे और 193 मौतें हुई थीं. वहीं रविवार को देशभर में आठ हज़ार 392 मामले मिले जबकि 230 लोग मारे गए. दुनिया के संक्रमित देशों की सूची में भारत से ऊपर अब इटली, ब्रिटेन, स्पेन, रूस, ब्राज़ील और अमेरिका है. कोरोना संक्रमण को रोकने के सबसे कारगर उपायों में लॉकडाउन एक है. मगर 24 मार्च से 31 मई तक जारी रहे लॉकडाउन में मामले रुकने की बजाय बढ़ते रहे. लॉकडाउन का चौथा चरण ख़त्म होने पर हर दिन आठ हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं और अब कंटेनमेंट ज़ोन को छोड़कर लॉकडाउन लगभग हटा लिया गया है. 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed