कोरोना से जूझ रहे पांच चुनिंदा देशों में से भारत-ब्राज़ील में बढ़ रहा मौत का ग्राफ

by Rahul Gautam 3 years ago Views 3969

Death chart is rising in India-Brazil out of five
कोरोना महामारी के पांच प्रभावित देशों में दो देश ब्राज़ील और भारत सबसे ज़्यादा चुनौती से जूझ रहे हैं. दोनों देशों में संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है और रिकॉर्ड मौतें दर्ज हो रही हैं. पांच प्रभावित देशों में अमेरिका, रूस, ब्राज़ील, यूके, और भारत शामिल हैं. इन देशों में अगर मौत का ग्राफ देखें तो ब्राज़ील और भारत में यह बढ़ रहा है जबकि अमेरिका, ब्रिटेन और रूस में अब थमता नज़र आ रहा है.

  • अमेरिका में अब तक 1 लाख 14 हज़ार 159 से मौतें हो चुकी हैं और पिछले 24 घंटे में 800 लोग जान गंवा चुके हैं.
  • यूके में अब तक 40 हज़ार 883 मौतें हुई हैं और पिछले 24 घंटे में 286  लोग कोरोना से मारे गए हैं.
  • ब्राज़ील में अब तक 38 हज़ार 497 लोगों की मौतें हुई हैं और पिछले 24 घंटे में एक हज़ार 272 लोगों की जान गई है.
  • रूस में अब तक छह हज़ार 358 मौतें हुई हैं और पिछले 24 घंटे में 216 लोगों की जान गई है.
  • वहीं भारत में अब तक 7 हज़ार 745 लोगों की मौत हुई है और पिछले 24 घंटे में 279 लोगों की मौत हुई है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed