दिल्ली: कोरोना रिपोर्ट आने में देरी के चलते अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ रहे 70 फ़ीसदी मरीज़

by GoNews Desk 3 years ago Views 4738

Delhi: 70 per cent patients die on arrival at the
कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते राजधानी दिल्ली में अस्पतालों की हालत बिगड़ रही है जिसके बाद दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार में टकराव भी शुरू हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल कोरोना जांच की रिपोर्ट वक़्त पर नहीं देता है। यहां अस्पताल में पहुंचने के 24 घंटे के भीतर 70 फीसदी लोग मर रहे हैं क्युकी उनकी जांच रिपोर्ट 5-7 दिनों में आती है. यह पूरी तरह ग़लत है और कोरोना जांच की रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर देनी चाहिए. 

सत्येंद्र जैन ने यह भी बताया कि हाल ही में आरएमएल अस्पताल में एक दिन में हुई जांच में 94 फीसदी पॉजिटिव मामले निकले लेकिन दोबोरा जांच करने पर पता चला कि इनमें से 45 फीसदी लोग नेगेटिव थे. सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से अपील है कि अस्पताल प्रबंधन के इस लापरवाह रवैये को जल्द से जल्द ठीक करें. दिल्ली में फिलहाल कोरोना मरीज़ों की संख्या 23 हज़ार के पार पहुंच चुकी है जबकि 606 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed