दिल्ली की जामा मस्जिद 30 जून तक बंद रहेगी, इमाम अहमद बुख़ारी का ऐलान

by GoNews Desk 3 years ago Views 4826

Delhi's Jama Masjid will remain closed till June 3
गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के बाद आठ जून से देश के ज़्यादातर धार्मिक स्थल खोल दिए गए हैं. इसी गाइडलाइंस के बाद दिल्ली की जामा मस्जिद को भी खोला गया था लेकिन अब इसे दोबारा बंद कर दिया गया है. जामा मस्जिद को बंद करने का ऐलान शाही इमाम अहमद बुख़ारी ने किया. उन्होंने कहा, ‘स्कॉलर और लोगों की राय जानने के बाद ये फैसला लिया गया है। मग़रिब की नमाज़ के बाद से 30 जून तक मस्जिद में कोई नमाज़ नहीं होगी।’

शाही इमाम अहमद बुख़ारी ने यह फैसला दिल्ली में बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए किया है. दिल्ली में जिस तरह से संक्रमण बढ़ रहा है, ऐसे में किसी भी जगह लोगों को जमा होना ख़तरनाक हो सकता है. हाल ही में पश्चिम बंगाल की मस्जिदों के इमामों ने भी कहा था कि महामारी का ख़तरा टलने तक मस्जिदों को बंद रखना चाहिए.   


पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में भी सभी धर्म के रहनुमाओं ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर सहमति जताई है कि धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए अभी थोड़ा और इंतज़ार करना चाहिए. 

फिलहाल राजधानी दिल्ली में संक्रमण के 32,810 मामले सामने आ चुके हैं और तकरीबन एक हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed