मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच के दौरान CAA, NRC को लेकर प्रदर्शन

by Deepak Pokharia 4 years ago Views 2294

Demonstrations on CAA, NRC, NPR during the match a
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच के दौरान मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुछ छात्रों ने नागिरकता कानून, NRC और NPR के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी छात्रों ने नो सीएए, नो एनआरसी और नो एनपीआर वाली टीशर्ट पहनी हुई थी।

पूरे देश में नागिरकता कानून, NRC और NPR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। देश के अलग-अलग हिस्सों में रोजाना लोग इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।


मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुछ छात्रों ने नागिरकता कानून,  NRC और NPR के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी छात्रों नो सीएए, नो एनआरसी और नो एनपीआर वाली टीशर्ट पहनी हुई थी। इसके जवाब में कुछ दर्शक मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे।

वीडियो देखिये

बाद में इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे पहले इसी महीने 5 जनवरी को गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मैच के दौरान भी स्टेडियम के अंदर CAA और NRC से जुड़ा मामला सामने आया था। तब दर्शकों ने सीएए के विरोध में असम के मुख्‍यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और वित्त मंत्री हिमंत बिस्‍व सरमा के खिलाफ नारेबाजी की थी।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed