जम्मू-कश्मीर विवाद को विस्फोटक बताते हुए ट्रंप ने फिर मध्यस्थता की पेशकश की

by GoNews Desk 4 years ago Views 1106

Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की पेशकश की है। ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे को विस्फोटक बताते हुए कहा कि वो इस हफ्ते के आखिर में फ्रांस में होने वाली जी7 बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात में वो इस मुद्दे को उठाएंगे। ट्रंप ने कहा कि कश्मीर बेहद जटिल जगह है।

यहां हिंदू और मुसलमान दोनों हैं। साथ ही ट्रंप ने कहा कि मध्यस्थता के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा, वो करेंगे। उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार कश्मीर मुद्दे को ICJ में ले जाएगी।


इससे पहले मंगलवार को ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से फोन पर अलग-अलग बात की थी। बातचीत के दौरान ट्रंप ने मौजूदा हालात को मुश्किल बताते हुए दोनों पक्षों से संयम बरतने को कहा था। ट्रंप इससे पहले भी कश्मीर पर मध्यस्था की पेशकश कर चुके हैं।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के अमेरिकी दौरे के दौरान ट्रंप ने कश्मीर पर मध्यस्था की पेशकश की थी। ट्रंप की इस पेशकश को भारत ने सीधे तौर पर खारिज करते हुए कहा कि कश्‍मीर पर कोई भी तीसरे पक्ष मध्‍यस्‍थता नहीं कर सकता। 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed