आरोग्य सेतु ऐप नहीं होने पर भी हवाई सफ़र की इजाज़त मिलेगी: हरदीप सिंह पुरी

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1746

Even if there is no Arogya Setu app, air travel wi
दो महीने से बंद पड़ी घरेलू उड़ानें 25 मई से अपनी सेवा शुरू कर रही हैं जिसका ऐलान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया. उन्होंने कहा कि हवाई सेवा के लिए सरकार ने न्यूनतम और अधिकतम किराया तय किया है. दिल्ली, मुंबई के केस में 90-120 मिनट के बीच की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 3500 रुपए होगा और अधिकतम किराया 10,000 रुपए होगा. यह 24 अगस्त को आधी रात होने से एक मिनट पहले तक लगभग 3 महीनों के लिए संचालित रहेगा.

हरदीप सिंह पुरी ने यह भी साफ किया है कि आरोग्य सेतु ऐप नहीं होने पर भी किसी को सफ़र करने से रोका नहीं जाएगा लेकिन इसके लिए एक स्व-घोषणा पत्र देना होगा. बच्चों को यह ऐप डाउनलोड करने से छूट दी गई है.


एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यात्रियों और केबिन क्रू के लिए गाइडलाइंस जारी की है. इसमें कहा गया है कि यात्रियों की एयरपोर्ट पर कोई फिज़िकल चेकिंग नहीं होगी और उन्हें दो घंटे पहले एयरपोर्ट पर रिपोर्ट करना होगा. सभी यात्रियों को मास्क और दास्ताने लगाने होंगे.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed