छठे दिन भी लगभग 10 हज़ार कोरोना मरीज़ मिले, 50 लाख लोगों की कोरोना जांच हुई

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1215

even the sixth day cases crossed 10 thousand mark,
देश में लगातार छठे दिन भी कोरोनावायरस के लगभग 10 हज़ार नए मरीज़ मिले हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 279 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 2 लाख 76 हज़ार 583 हो गई है जबकि मौत का आंकड़ा 7 हज़ार 745 हो गया है. इसी के साथ एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1 लाख 33 हज़ार 632 हो गई है.

सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 90 हज़ार से ज़्यादा लोगों में संक्रमण फैल चुका है. वहीं तमिलनाडु में 34 हज़ार 914, दिल्ली में 31 हज़ार 309, गुजरात में 21 हज़ार 14, उत्तर प्रदेश में 11 हज़ार 335 और राजस्थान में 11 हज़ार 245 मामले सामने आ चुके हैं.


इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा है कि छह जून तक देशभर में 50 लाख 30 हज़ार 700 लोगों की कोरोना जांच की गई. हर दिन कोरोना जांच करने की क्षमता बढ़ाकर 1 लाख 40 हज़ार की गई है. फिलहाल 789 प्रयोगशालाओं में कोरोना की जांच की जा रही है जिनमें 553 सरकारी और 231 निजी प्रयोगशालाएं हैं. हालांकि भारत उन देशों में शामिल है जहां कोरोना जांच की दर सबसे कम है. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक प्रति 10 लाख की आबादी पर 3 हज़ार 564 लोगों की जांच की जा रही है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed