महाराष्ट्र: ओएनजीसी के गैस प्लांट में आग लगने से सात लोगों की मौत कई लोग ज़ख्मी

by GoNews Desk 4 years ago Views 1164

FIRE AT ONGC PLANT IN NAVI MUMBAI
महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाक़े में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन के गैस प्लांट में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई जबकि आठ से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हैं। ओएनजीसी प्लांट के कोल्ड स्टोरेज में लगी आग इतनी भीषण थी कि देर तक चारों ओर धुआं और लपटें उठती रहीं। हालांकि इस हादसे की वजह से ऑयल प्रॉसेसिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है।

ओएनजीसी का ये प्लांट नवी मुंबई के उरण इलाक़े में है। हादसे का अलर्ट जारी होते ही जेएनपीटी, पनवेल समेत कई इलाक़ों से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। बड़ी संख्या में दमकलकर्मियों को आग बुझाने में लगाया गया और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पा लिया गया है।

वीडियो देखिये 


ओएनजीसी ने अपने बयान में कहा है कि आग प्लांट के स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज में लगी हुई है। उनकी क्राइसिस एंड मैनेजमेंट टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। फिलहाल प्लांट के दो किलोमीटर तक के दायरे को ख़ाली करा लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed