ग़ाज़ियाबाद में अवैध तरीक़े से चल रहे मोमबत्ती के कारख़ाने में लगी आग, 8 लोगों की मौत

by Ankush Choubey 3 years ago Views 2978

Fire in illegal candle factory in Ghaziabad, 8 dea
ग़ाज़ियाबाद के मोदीनगर इलाके में मोमबत्ती के एक कारख़ाने में भीषण आग लगने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 7 औरतें और एक 18 साल का लड़का शामिल है. इनके अलावा तीन औरतें बुरी तरह झुलस गई हैं जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

हादसे के वक़्त तकरीबन 30 लोग फैक्टरी के अंदर काम कर रहे थे. कारख़ाने में आग कैसे लगी, इसका पता लगाया जा रहा है. शुरुआती जांच में कहा गया है कि छप्पर पर बिजली का तार गिरने से आग लगी और फिर कारख़ाने तक पहुंची. गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने इस हादसे की मैजिस्टीरियल जांच के आदेश दिए हैं.


गाज़ियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में किसी भी तरह के पटाखे और ज्वलनशील उत्पाद बनाने पर पूरी तरह से रोक है और मोदी नगर में कारख़ाना अवैध तरीक़े से चल रहा था. इस कारख़ाने में बर्थडे में इस्तेमाल की जाने वाली पेंसिल मोमबत्ती बनाई जा रही थी जिसमें बारूद का भी इस्तेमाल होता है. ग़ाज़ियाबाद पुलिस अब इस कारख़ाने के मालिक नितिन कुमार की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed