यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे के बीच कुलगाम में पश्चिम बंगाल के पांच मज़दूरों की हत्या

by Ankush Choubey 4 years ago Views 1641

Five West Bengal laborers killed in Kulgam amidst

27 विदेशी सांसदों के कश्मीर दौरे के बीच कुलगाम में पांच मज़दूरों की हत्या कर दी गई. सभी मज़दूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के रहने वाले थे. चरमपंथी मंगलवार शाम कुलगाम के बहालनगर गांव पहुंचे जहां 15 मजदूरों एक घर में थे. चरमपंथियों ने इन्हें घर से निकाल कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की हालत नाज़ुक है. सभी मज़दूर काम के सिलसिले में 25 दिन पहले ही कुलगाम पहुंचे थे.

इस हमले के बाद कश्मीर से लेकर पश्चिम बंगाल तक उबाल है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता और बश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर राजन चौधरी ने मुर्शिदाबाद जाकर मज़दूरों के घरवालों से मुलाक़ात की और मोदी सरकार पर जमकर बरसे.

वीडियो देखिये

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हत्याकांड में जांच के आदेश दिए हैं और सभी पीड़ितों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद की है. पिछले 16 दिनों में कश्मीर घाटी में 11 हत्याएं हो चुकी हैं. इनमें सात मज़दूर, तीन ट्रक ड्राइवर और एक सेब कारोबारी की हत्या हो चुकी है. अक्टूबर के आंकड़े बताते हैं कि घाटी में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed