दिल्ली, मुंबई समेत छह शहरों से कोलकाता के लिए उड़ानें रद्द, उड्डयन मंत्रालय का फैसला

by GoNews Desk 3 years ago Views 4469

Flights to Kolkata canceled from six cities includ
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने डोमेस्टिक उड़ानों पर रोक लगाने का फैलला किया है। कोलकाता एयरपोर्ट की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि 6 जुलाई से 19 जुलाई तक कोलकाता के लिए होने वाली सभी उड़ानें बंद रहेंगी।

कोलकाता एयरपोर्ट की तरफ से ट्वीट में कहा गया है, ‘यह सूचित किया जाता है कि दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता के लिए होने सभी उड़ानें रद्द की जाती है। अगले आदेश तक 6 जुलाई से 19 जुलाई के बीच होने वाली सभी उड़ानें बंद रहेंगी।’


यह फैसला पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामले को क़ाबू में करने के लिए लिया गया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के उड्डयन मंत्रालय से दरख्वास्त के बाद मंत्रालय की तरफ से ये अंतिम फैसला आया है।

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से सभी उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन उड्डयन मंत्रालय ने 25 मई से डोमेस्टिक उड़ानें शुरू कर दी थीं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी बरक़रार है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 20,488 मामले सामने आए हैं, जिनमें 717 मरीज़ों की जान चली गई है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed