असम में बाढ़ से हालात बिगड़े, 25 ज़िलों 24 मौतें और 13 लाख से ज़्यादा प्रभावित

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 4500

Flood situation in Assam worsens, 24 districts suf
असम में बाढ़ की वजह से हालात तेज़ी से बिगड़ रहे हैं जहां मौत का कुल आंकड़ा 24 पहुंच गया है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक चार नई मौतें डिब्रूगढ़, बरपेटा और गोआलपाड़ा ज़िले में हुई है. राज्य में कुल प्रभावित लोगों की संख्या 13 लाख 16 हज़ार के ऊपर पहुंच गई है और 25 ज़िले इस आपदा की चपेट में हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक राज्य में अब तक 273 राहत शिविर बनाए गए हैं जहां विस्थापित लोगों को शिफ्ट किया गया है.

राज्य में सबसे ज़्यादा 3 लाख 4 हज़ार 841 लोग निचले असम के बरपेटा ज़िले में बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं साउथ सलमारा में 1 लाख 95 हज़ार 312, नलबाड़ी में 1 लाख 17 हज़ार 136, मोरीगांव में 98 हज़ार 804, गोआलपाड़ा में 92 हज़ार 646, धमेजी में 90 हज़ार 400, तिनसुकिया में 71 हज़ार और डिब्रूगढ़ में 52 हज़ार लोग बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे हैं. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह भी बताया है कि इस बाढ़ की चपेट में आने से तक़रीबन 11 लाख से ज़्यादा जानवर प्रभावित हुए हैं. इनमें सात लाख 63 हज़ार 764 बड़े जानवर और 4 लाख 7 हज़ार 838 छोटे जानवर शामिल हैं.


फिलहाल राज्य के 25 ज़िलों के 2400 से ज़्यादा गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं और 83 हज़ार हेक्टेयर से ज़्यादा खेत पानी में डूबे हुए हैं. लगातार हो रही बारिश से ब्रह्मपुत्र और उसकी तमाम सहायक नदियां ख़तरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. हालात इस क़दर भयावह हैं कि काज़ीरंगा नेशनल पार्क, ओरांग नेशनल पार्क और पोबित्रो वाइल्डलाइफ सैंग्च्यूरी का बड़ा हिस्सा पानी में डूबा हुआ है. मोरीगांव में बाढ़ की चपेट में आने से एक गैंडे की मौत भी हो गई है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed