बाढ़ के कारण सब्ज़ियों के दामों में बढ़ोतरी

by Ritu Versha 4 years ago Views 1518

Floods Behind Rising Vegetable Prices
देश के अलग-अलग राज्यों में आई बाढ़ के चलते प्याज़, टमाटर समेत तमाम सब्ज़ियों की क़ीमतों में उछाल आ गया है। दिल्ली एनसीआर की सब्ज़ी मंडी में एक किलो टमाटर 80 रुपए और एक किलो प्याज़ 50 रुपए तक में बिक रही है।

पिछले 15 दिनों में दिल्ली की आज़ादपुर मंडी में एक किलो प्याज़ के दाम में 10 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। यहां 21 अगस्त को प्याज़ 2,500 से 3,000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बेची गई।


वहीं महाराष्ट्र की नासिक मंडी में 2 अगस्त को प्याज़ 1,315 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर बिकी लेकिन दो हफ्ते बाद 20 अगस्त को एक क्विंटल प्याज़ का दाम 2,222 रुपए हो गया। कर्नाटक में इस महीने प्याज 850 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही थी लेकिन अब उसका भाव लगभग 2000 रुपए हो गया है।

आशंका है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश जैसे प्याज उत्पादक राज्यों में बारिश और बाढ़ की वजह से फसल खराब हुई है और थोक मंडियों तक प्याज़ टमाटर बराबर नहीं पहुंच पा रहे हैं। नुकसान कितना हुआ है, इसका सही आकलन अभी तक नहीं हो पाया है लेकिन जैसे-जैसे थोक मंडियों में आवक कम होगी, खुदरा बाज़ार में इसकी क़ीमत बढ़ती जाएगी।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed