क्या रीवा में बापू का अस्थि अवशेष कलश चुराने वाले गोडसे के अनुयायी थे?

by Ankush Choubey 4 years ago Views 1804

GANDHI’S ASHES STOLEN, PICTURE DEFACED IN MP’S REW
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती जब देश उनकी कुर्बानियों को याद कर रहा था, तब मध्य प्रदेश के रीवा में बापू भवन से महात्मा गांधी का अस्थि अवशेष का कलश चोरी हो गया। माना जा रहा है कि चोर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की विचारधारा से प्रभावित थे जिन्होंने बापू धाम में लगी उनकी तस्वीर पर राष्ट्रद्रोही लिख दिया.

कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. रीवा के पुलिस अधीक्षक आबिद खान के मुताबिक इस केस की तफ़्तीश शुरू कर दी गई है.


राष्ट्रपति महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने की थी. तब उनकी अस्थियों को नदी में विसर्जित करने की बजाय देश के अलग-अलग हिस्सों में बने बापू भवन में रखा गया था. रीवा के बापू भवन में भी अस्थि अवशेष कलश 1948 में लाया गया था.

वीडियो देखिये

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed