हेलमेट के साथ किया गरबा लोगों को जागरुक करने का दे रहे संदेश

by Rumana Alvi 4 years ago Views 1131

Garba with a helmet, giving messages to make peopl
हेलमेट लगाकर गरबा करते लोगों की ये तस्वीरे गुजरात के सूरत की है. जहां गरबा डाँस के दौरान सभी ने हेलमेट पहना हुआ है. गरबा के साथ साथ ये एक संदेश है। न्यू मोटर व्हीकल एक्ट को सही ढंग से लागू करने के लिए और लोगो को जागरुक करने के लिए सूरत के डाँस ग्रूप ने ये अनोखा तरीक़ा अपनाया है।

हालाँकि नए मोटर व्हीकल एक्ट कानून लागू होने के बाद से ही कई सरकारों ने जुर्माने में छट दी है और गुजरात सरकार ने तो इसे काफ़ी कम कर दिया है। जहां हेलमेट पर जुर्माना एक हज़ार से घटाकर 500 रुपए कर दिया गया है. बिना लाइसेंस बाइक चलाने पर 5000 रुपए का जुर्माना था जिसे घटाकर दो हजार रुपय कर दिया गया है।


वीडियो देखिये

लेकिन फिर भी सूरत के इन नागरिकों का मानना है की जुर्माना अपनी जगह और जागरूकता अपनी जगह। क्यूँकि आज भी डेढ़ लाख से ज़्यादा लोग हर साल सड़क हादसों में मारे जाते हैं।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed