सुस्ती से चल रही अर्थव्यवस्था में सोना महंगा, 7000 से भी ज्यादा की बढ़ोतरी

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 1158

Gold is expensive in sluggish economy, growth of m
सुस्त रफ़्तार से चल रही अर्थव्यवस्था की मार त्योहारों पर भी देखने को मिल रही है. पिछली दिवाली के मुक़ाबले इस बार दिवाली में सोने और चांदी की क़ीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

पिछली दिवाली में धनतेरस के मौक़े पर 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 31,809 था जो इस साल बढ़कर 39,385 रूपए पर पहुंच गया है. यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम में 7,577 रूपए की बढ़ोतरी हुई है।


यही हाल चांदी का भी है. पिछले साल धनतेरस में 1 किलो चांदी की कीमत 38649 रूपए थी जोकि इस साल बढ़कर 46,520 रूपए हो गई. यानी इस दिवाली पर एक किलो चांदी की क़ीमत में भी 7871 रूपए की बढ़ोतरी हो गई है.

हैरानी ये है कि ये बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब पिछली दिवाली के मुकाबले इस बार रुपया डॉलर के मुकाबले मज़बूत हुआ है। पिछले साल धनतेरस पर एक डॉलर की कीमत 72.87 रूपए थी जबकि इस साल एक डॉलर की कीमत 70.98 रूपए है। यानी पिछली धनतेरस के मुकाबले इस बार डॉलर के मुकाबले रूपया 1 रूपए 89 पैसे मज़बूत हुआ है।

इसी तरह पिछले धनतेरस को 1 यूरो की कीमत 83 रूपए 6 पैसे थी जबकि इस साल 1 यूरो की कीमत 78 रूपए 89 पैसे है। यानी इस बीच यूरो के मुकाबले रूपया 4 रूपए 14 पैसे तक मज़बूत हुआ है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed