'डिजिटल इंडिया' के लिए गूगल ने दस अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की

by M. Nuruddin 3 years ago Views 1798

Google Announces $10 Billion Digitization Fund To
कोरोना वायरस ने दुनिया को डिजिटल की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी है। ख़ासतौर पर भारत जो डिजिटल होने की अग्रसर है। इसी कड़ी में गूगल ने भारत में दस अरब डॉलर यानि 75 हज़ार करोड़ रूपये से ज़्यादा के निवेश की घोषणा की है। गूगल का कहना है कि इससे प्रधानमंत्री मोदी के ‘डिज़िटल इंडिया’ स्कीम को बढ़ावा मिलेगा।

ये घोषणा प्रधानमंत्री मोदी और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के बीच बात-चीत के बाद हुई है। इस बात-चीत के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी।


उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आज सुबह सुंदर पिचाई के साथ बातचीत हुई। हमने भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति के इस्‍तेमाल सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘बातचीत के दौरान हमने उन नई कार्यसंस्कृति के बारे में चर्चा की जो कोविड-19 के दौरान उभर रही है। हमने उन चुनौतियों पर भी चर्चा की जो कोरोना वायरस महामारी ने खेल जैसे क्षेत्रों में ला दी हैं।’ साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा, डिजिटल भुगतान जैसे क्षेत्रों में गूगल के प्रयासों के बारे में जानकर मुझे बेहद खुशी हुई।

वीडियो देखिए

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी इस घोषणा के बारे में बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री मोदी के इरादों का धन्यवाद। देश में करोड़ों लोगों के ऑनलाइन आने में काफी प्रगति हुई है। किफायती डेटा और विश्व स्तरीय टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ कम लागत वाले स्मार्टफोन्स ने नए अवसरों को जन्म दिया है।’

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस मामले पर एक ब्लॉग पोस्ट लिखा है। उन्होंने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है, ‘हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि भारत न केवल इनोवेशन की अगली लहर से लाभान्वित हो, बल्कि इसका नेतृत्व करे।’

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed