GoPlus - एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर

by GoNews Desk 4 years ago Views 2811

Top News Of The Day
GoPlus - एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर:- (02/03/2020)

  1. निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस के सभी दोषियों की फांसी एक बार फिर , टल गई है. चार दोषियों में से एक , पवन गुप्ता की दया याचिका , राष्ट्रपति के पास लंबित होने के कारण , पटियाला हाऊस कोर्ट ने अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगा दी है. इस आदेश के बाद निर्भया की मां आशा देवी काफी नाराज़ दिखीं. उन्होंने कहा कि अपने ही फैसले को अमल में लाने में अदालत इतना वक़्त क्यूं लगा रही है. बार-बार फांसी का टलना हमारी व्यवस्था के फेल होने की निशानी है.  पिछले आदेश के मुताबिक सभी दोषियों को 3 मार्च की सुबह छह बजे फांसी होनी थी. 
  2. चीन के वुहान शहर से निकले , कोरोना वायरस से , 10 देशों में , तीन हज़ार मौतें हो चुकी हैं. चीन के अलावा साउथ कोरिया, ईटली और ईरान जैसे देशों में भी यह तेज़ी से फैल रहा है। इस बीच दिल्ली और तेलंगाना में भी कोरोना वायरस के दो मरीज़ , पॉज़िटिव पाए गए हैं और भारत में कोरोना वायरस के पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या पांच हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है , कि अभी तक छह देश , चाइना, सिंगापुर, थाइलैंड, हॉन्गकॉन्ग, जापान और साउथ कोरिया से आने जाने वाले यात्रियों की , यूनिवर्सल स्क्रीनिंग हो रही थी , लेकिन चुनौती बढ़ने पर अब , वियतनाम, मलेशिया, नेपाल, इंडोनेशिया, ईरान और इटली के यात्रियों की भी स्क्रीनिंग हो रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने इन देशों की यात्रा से बचने की सलाह दी है.
  3. चीन के बाद , कोरोनावायरस का खतरा , इटली, ईरान और दक्षिण कोरिया में तेजी से बढ़ रहा हैं। इटली में इस वायरस की चपेट में आने से करीब 40 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं वायरस के खतरे को देखते हुए,इटली के पाविया में फंसे 85 भारतीय छात्रों ,  और ईरान में फंसे भारत के करीब 800  छात्रों ने , सरकार से मदद कि गुहार लगाई हैं
  4. कोरोनावायरस के खतरे से दुनियाभर के  लोगों को जागरुक करने के लिए  WHO ने,  अब टिक-टॉक एप ज्वाइन किया हैं।जहां वो वीडियो के जरिए कोरोनावायर के संक्रमण से बचने के तरीके बता रहे हैं।
  5. दिल्ली में भड़की सांप्रदायिक हिंसा मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब बुधवार को होगी।  आपको याद होगा की हाई कोर्ट ने , बीजेपी नेताओं द्वारा दिए गए भड़कायु भाषणों और उनके खिलाफ FIR दर्ज किये जाने के  मामले में , केंद्र को जवाब देने के लिए 13 अप्रैल तक का वख्त दिया था , जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की गयी।  हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कह दिया , की इस मामले में उनके अधिकार सीमित हैं।  इस पूरे मामले पर ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं हमारा सहयोगी सिद्धार्थ पांडेय 
  6.  राजधानी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा की वजह से , संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण , आज विरोध प्रदर्शन और हंगामे के साथ शुरू हुआ है. आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास खड़े होकर , विरोध प्रदर्शन किया और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की
  7. बजट सत्र का दूसरा चरण शुरु होते ही , गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ , संसद से सड़क तक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. विपक्षी दलों के सांसदों और उनके कार्यकर्ताओं का आरोप है , कि दिल्ली में भड़की सांप्रदायिक हिंसा , अमित शाह की नाकामी का नतीजा है. अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने , संसद घेरने की कोशिश की और उनका पुतला तक जलाया.   
  8. वहीँ संसद के अंदर भी , दिल्ली हिंसा का मुद्दा जमकर उठा , जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इसपर कांग्रेस नेता मीम अफ़ज़ल ने कहा , संसद में जो विरोध प्रदर्शन आज हुए वो होना ही था , अगर विपक्षी दल के नेता मुद्दों को संसद में नहीं उठाएंगे तो कहाँ उठाएंगे . मीम अफ़ज़ल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि जब दिल्ली में जो हिंसा हुयी है वो पूरी तरह से सुनियोजित तरीके से की गई है। मीम अफ़ज़ल से बात की हमारे सहयोगी अजय झा ने 
  9. उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों का , कई सामाजिक कार्यकर्तों ने खुद जाकर दौरा किया , और वहां के ज़मीनी हालात का जायज़ा लिया।  हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा  कर के लौटी सामजिक कार्यकर्ता अंजलि भाद्वाज ने कहा , कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात बेहद ख़राब है और हैरानी की बात यह रही कि वहां पर सरकार द्वारा कोई भी रिलीफ कैंप नहीं लगाया गया , जितने भी रिलीफ कैंप लगाए , वो सभी प्राइवेट कैम्प्स थे। इस पुरे मामले पर अंजलि भरद्वाज से बात की गोन्यूज़ संवादाता अंजलि ओझा ने
  10. दिल्ली सांप्रदायिक हिंसा की लपटों ने बच्चों का भविष्य भी अपनी ज़द में ले लिया है. उत्तर पूर्वी इलाक़े में जब हिंसा भड़की, तब सीबीएसई का 10वीं, 12वीं का एग्ज़ाम चल रहा था. हालात में सुधार होने पर एग्ज़ाम सेंटर पहुंचे बच्चों ने कहा कि इस सांप्रदायिक हिंसा का असर उनकी एग्ज़ाम की तैयारियों पर पड़ा है.
  11. दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है।  कई लोगों की मौत सही समय पर उपचार ने होने की वजह से भी हुई है।  इन्हे हालत जो देखते हुए progressive medicos and scientists forum के राष्ट्रीय अध्यक्ष , डॉक्टर हरजीत सिंह भट्टी खुद उत्तर पूर्वी दिल्ली पहुंचे। जहाँ उन्होंने खुद अपनी तरफ से पीड़ितों के इलाज के लिए कैंप लगाकर लोगों की मदद की। गोन्यूज़ से बातचीत के दौरान डॉक्टर हरजीत सिंह भट्टी ने कहा कि इतनी बड़ी हिंसा में सैकड़ों लोग ज़ख़्मी हुए लेकिन उन इलाकों में सरकार द्वारा एक भी मेडिकल कैंप नहीं लगाया जोकि बड़ी हैरानी की बात है। डॉक्टर हरजीत सिंह भट्टी से बात की गोन्यूज़ संवादाता अंजलि ओझा ने   
  12. दिल्ली के उत्तर पूर्वी ज़िले में हुई हिंसा में एक पुलिसकर्मी के बाद,  IB के एक अफसर अंकित शर्मा की भी मौत हो गयी थी। आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अंकित शर्मा के परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि देने का ऐलान किया है
  13. आगरा का खंदौली इलाक़ा आलू के लिए बेहद मशहूर है. यहां पैदा होना वाला आलू विदेशों में भी भेजा जाता है लेकिन शनिवार की शाम अचानक बारिश होने और ओले गिरने से किसानों को ख़ासा नुकसान हुआ है. किसानों के मुताबिक बारिश और ओलावृष्टि से उनकी 20 फ़ीसदी आलू और सरसों की फसल बर्बार हो गई.
  14.  भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीत लिया है। सोमवार को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। मैच में न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में 5 विकेट और 49 रन बनाने वाले काइल जैमिसन  Kyle Jamieson  मैन ऑफ द मैच रहे।
  15.  टेस्ट सीरीज में भारत को 2-0 से हराने के बाद न्यूजीलैंड आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है। हालांकि हार के बाद भी भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में टॉप पर बरकरार है। भारत के जहां 360 प्वाइंट्स है, वहीं न्यूजीलैंड के 18o प्वाइंट्स है।
वीडियो देखिये


Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed