GoPlus - एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर

by GoNews Desk 4 years ago Views 2631

Top News Of The Day
Feb.12, GoPlus - एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर


वीडियो देखिये


1.  AAP PACKAGE - KEJRIWAL OATH ON FEB 16

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद आज पार्टी के सभी विधायकों ने , एक मत से , आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को , विधायक दल का नेता चुना। जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने एलान किया , की अरविन्द केजरीवाल 16 फरवरी को, राम लीला मैदान में , तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

2.  SHOTS FIRED AT AAP MLA CONVOY - ATTACK ON AAP MLA CONVOY

दिल्ली विधानसभा चुनाव में , महरौली विधानसभा से जीते आप विधायक , नरेश यादव के काफिले पर , कल रात हुई फायरिंग में , जहां एक कार्यकर्ता की मौत हो गई, वहीं एक कार्यकर्ता घायल हो गया। हालांकि फायरिंग की इस घटना में विधायक नरेश यादव बाल-बाल बच गए। उधर सांसद संजय सिंह ने , दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए , दिल्ली पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है।

3.  LPG PRICES - LPG PRICES ON FIRE

हर क्षेत्र में बढ़ रही महंगाई अब लोगों की रसोई तक पहुँच गयी है। तेल कंपनियों ने बुधवार से मेट्रो शहरों में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में , बीस प्रतिशत की बढ़ोतरी की है । ज़ाहिर है, इस फैसले से सरकार फिर , विपक्ष के निशाने पर आ गयी है।

4. AJAY TIC TAC WITH P C CHACKO - CHACKO STEPS DOWN

दिल्ली में करारी हार के बाद,  दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा के बाद...अब कांग्रेस महासचिव पीसी चाको ने दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है ..

लगातार दूसरी बार हार के बाद कांग्रेस ने कहा है की अब हार की समीक्षा पार्टी करेगी।    पीसी चाको से बात की गोनूस संवादाता अजय झा ने 

5.  KAPIL SIBAL BITE - SIBAL ‘CURRENT’ TO SHAH

कांग्रेस नेता कपिल सिबल के मुताबिक, शाहीन बाघ का करंट, खुद बीजेपी को ही लग गया है।  आपको याद होगा की गृह मंत्री अमित शाह ने , दिल्ली चुनाव में प्रचार के दौरान, दिल्ली के मतदाताओं से अपील की थी की वे evm को इस कदर दबाएं की उसका करंट , नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाघ में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर लगे. कपिल सिबल ने यह भी कहा की अगला करंट बीजेपी को बिहार में लगेगा।  कपिल सिबल से बात की हमारे सहयोगी अजय झा ने

6.  PRIYANKA GANDHI BITE - PRIYANKA PITCHES IN

यूपी के आजमगढ़ के , बिलरियागंज कस्बे में , सीएए और एनआरसी के विरोध में पांच फरवरी को , महिलाओं ने शाहीन बाग की तर्ज पर , अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। पुलिस ने धरना खत्म कराने के लिए महिलाओं को वहां से खदेड़ दिया। इस दौरान लाठीचार्ज हुआ और आंसू गैस छोड़ी गयी । जिसके बाद 19 लोगों को देशद्रोह समेत विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था। वहीँ आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी , बिलरियागंज पहुंची जहाँ उन्होंने पुलिसिया दमन की शिकार महिलाओं की आपबीती सुनी , और वहां लोगो को संबोधित करते हुए , हर मुश्किल में साथ देने का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने यूपी और केंद्र की भाजपा सरकार को , गरीबों एवं संविधान के खिलाफ बताया।

7. ANJALI TIC TAC WITH AZAD - ANGRY AZAD

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने बीजेपी को दलित विरोधी कहा है। उन्होंने ऐलान किया है की  सरकार के sc /st के खिलाफ जारी नीतियों को लेकर , 16 फरवरी को वो मंडी हाउस से लेकर संसद तक प्रोटेस्ट मार्च  निकालेंगे और 23 फरवरी  को बंद भी बुलाया गया है।  भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद से बात की गोनूस संवादाता अंजलि ओझा ने 

8.  COVID - 19 - KILLER ‘COVID-19’

चीन में कोरोना वायरस से अब तक  1100  से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। उधर WHO ने इस जानलेवा बीमारी कोरोनावायरस को , कोविड-19 नाम दिया है।

9. TRUMP - INDIA TRUMP CARD

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प , फरबरी के अंत में , भारत दौरे पर आ रहे है। 2020 चुनावी साल है , जब ट्रम्प अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अमरीकी जनता से वोट मांगेंगे। ट्रम्प के भारत दौरे को भी अमरीकी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, कयूंकि वे दौरे की शुरुआत , गुजरात से करेंगे, जहा से बड़ी तादाद में लोग अमेरिका में जाकर बस गए है। देखे इस रिपोर्ट में आखिर क्यों ज़रूरी है 'हिंदुस्तानी वोट' अमरीकी चुनाव में 

10. SID WT ON RENEWABLE ELECTRICITY - CLEAN ENERGY QUANDARY 

2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया था की 2022 तक भारत , 175 गीगावाट renewable बिजली बनाएगा, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. इसकी मुख्य वजह है  देश में गिरती बिजली की खपत।  renewable energy के क्षेत्र में क्या दिक्कतें हैं और जानकारों की क्या राये है, इसपर विस्तार से जानकारी दे रहे हैं हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडेय

11.  BIRD - FEATHER FRIENDS

कश्मीर के दाजीगम नेशनल पार्क में इन दिनों , वर्ड वाचिंग को बढावा देने के लिए , 18 स्टूडेट्स को ट्रेनिग दी जा रही हैं। ताकि वो वर्ड गाइड बनकर , लोगों में टूरिज्म को प्रोमोट कर सके और इन्हें रोजगार मिल सके।

12.  AIRBUS MAVERICK - MAVERIC MARVEL

सिंगापुर एयर शो में , airbus ने दी अपने नए aircraft design की एक झलक , जिसका code name है - the maverick

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed