GoPlus - एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर

by Rupali Tewari 4 years ago Views 2837

Top News Of The Day
GoPlus: एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर



आज सुप्रीम कोर्ट ने , राजनीति में अपराधिक छवि वाले नेताओं पर एक  अहम निर्देश दिया है। कोर्ट ने सभी राजनीतिक पार्टियों को , उम्मीदवारों के क्रिमिनल बैकग्राउंड का , नॉमिनेशन के 48 घण्टों के भीतर ,  अपनी वेबसाइट में , पूरा ब्यौरा देने का आदेश दिया है।  कोर्ट के आदेश के मुताबिक,  सभी राजनीतिक दलों को अब उम्मीदवारों को टिकट देने की वजह बतानी होगी… आखिर सुप्रीम कोर्ट को ऐसा आदेश देने की क्यों ज़रुरत पडी ? बता रहे हैं हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडेय 


SC का राजनीतिक दलों को , उम्मीदवारों का क्रिमिनल रिकॉर्ड वेबसाइट पर डालने के निर्देश का , कांग्रेस ने स्वागत किया है।  कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा है , की यह  राजनीती में अपराधीकरण रोकने की ओर एक बड़ा कदम है।    जयवीर शेरगिल से बात की हमारे सहयोगी अजय झा ने  


सुप्रीम कोर्ट ने आज यह निर्देश तो दिया है , लेकिन  दिल्ली में हुए विधान सभा चुनाव में , जो विधायक जीतकर आये हैं , उनमें 61 प्रतिशत विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं ।  देखिये गोनूस संवादाता अंजलि ओझा की यह रिपोर्ट 


गिरती अर्थव्यवस्था और रिकॉर्ड तोड़ती महंगाई से आम आदमी पर पड़ने वाली मार , बढ़ रही है। केंद्र सरकार ने गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में , 150 रुपए की बढ़ोतरी की , तो जनवरी में महंगाई , मई 2014 के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर है. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर अब सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. 


निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस में , पटियाला हाउस कोर्ट ने , नया डेथ वारंट जारी करने की बजाय,  एक दोषी पवन गुप्ता को , वकील मदद कराने का आदेश देते हुए , अगली तारीख़ 17 फरवरी तय कर दी है. सुनवाई ख़त्म होने के बाद , पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर , जमकर हंगामा हुआ. एक पक्ष इन दोषियों की फांसी रोकने की पुरज़ोर कोशिश कर रहा है , तो दूसरा पक्ष , सभी दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर चढ़ाने की मांग कर रहा है. इस सुनवाई के दौरान निर्भया की मां कोर्ट रूम के भीतर रो पड़ीं. बाहर आकर उन्होंने कहा , कि जैसे अब तक इंतज़ार किया है, वैसे ही अगली तारीख़ तक और इंतज़ार कर लेते हैं. 


उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के खिलाफ , क़ानून व्यवस्था बिगड़ने के सनसनीख़ेज़ मामले , आए दिन दर्ज हो रहे हैं. फिरोज़ाबाद में बलात्कार पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या करने के बाद , अब राजधानी लखनऊ की कचहरी में बम से हमला हुआ है. विपक्षी दलों के विधायकों ने , विधानसभा में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर , जमकर हंगामा किया है.


20 साल पहले,  क्रिकेट की दुनिया में फिक्सिंग से भूचाल लाने वाले मैच फिक्सर , संजीव चावला को ब्रिटेन से प्रत्यर्पित कर , भारत लाया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी , गुरुवार सुबह , संजीव चावला को ब्रिटेन से दिल्ली लेकर आए। 


टैक्स चोरी पर चिंता ज़ाहिर करते हुए पीएम मोदी ने दावा किया,  कि देश में लोग , महंगी कारें  खरीदने के साथ-साथ विदेशों में छुट्टी मनाने जा रहे हैं , लेकिन अपनी आमदनी पर सरकार को टैक्स नहीं चुका रहे हैं। मगर अपने इस दावे को साबित करने के लिए उन्होंने जो आंकड़े पेश किए हैं, उनमें काफी झोल है. आमदनी और टैक्स से जुड़े सही आंकड़े क्या हैं, देखिए इस रिपोर्ट में  


रिटिश क्रूज़ डायमंड प्रिंसेज़ कई दिनों से जापान के योकोहामा तट पर खड़ा हुआ है. माना जा रहा है कि सभी देश क्रूज़ पर सवार अपने-अपने नागरिकों को यहीं से रेस्क्यू करेंगे. इस जहाज़ पर दो भारतीयों समेत कई देशों के नागरिक कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं जिसके चलते कोई देश इनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा था. 


भारत के राज्यों के बाद , अब टिड्डियों का कहर , दूसरे देश पहुंच चूका है। पकिस्तान के पंजाब प्रांत में टिड्डियों के हमले से अब पकिस्तान में इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया गया है।


अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से ही , जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा नुकसान छात्रों का हुआ है। बोर्ड एग्जाम सर पर है और ऐसे में   निजी कोचिंग संस्थान , कश्मीरी छात्रों को पढ़ाई में हुए नुकसान से उबारने की कोशिश कर रहे हैं।ताकि बच्चों का साल बर्बाद होने से बच सके।


हर साल 13 february World Radio Day के तौर पर मनाया जाता है। रेडियो… सूचना का सबसे उच्च माध्यम रहा है. 

 आज world radio day के दिन हम आपके के लिए एक बार फिर लेकर आये हैं , भारत के मशहूर रेडियो एनाउंसर अमीन सायानी जी का सन्देश,  जो उन्होंने खास गोनूस को दिया था ।  जिसमें उन्होंने संचार के सात स का महत्व सामने रखा…

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed