GoPlus- एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर

by GoNews Desk 4 years ago Views 1657

Top News of the Day
GoPlus- एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर

  • छात्रों के आंदोलन के बाद जेएनयू में फ़ीस बढ़ाए जाने के फ़ैसले को वापस ले लिया गया है। 17 दिन से जारी आंदोलन डीयू और बीएचयू में भी फैल रहा था। HRD मिनिस्ट्री ने ऐलान कर दिया है कि फ़ीस बढ़ोतरी का फैसला वापस लेने के साथ-साथ

  • चीफ जस्टिस ओफ़ इंडिया का ऑफिस आरटीआई के दायरे में होगा। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस जे. खन्ना, जस्टिस गुप्ता, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस रमण की पांच जजों की बेंच ने बुधवार को यह फैसला सुनाया है।

    इस फैसले के आने के बाद तमाम आरटीआई कार्यकर्ताओं ने इसका स्वागत किया है। स्सिद्धार्थ पांडे की रिपोर्ट  

  • दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन को क़ाबू कर पाने में नाक़ाम केंद्र, दिल्ली और आसपास की राज्य सरकारों को सुप्रीम कोर्ट ने तगड़ी फटकार लगाई है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच से एयर पॉल्यूशन पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत पूरा उत्तर भारत इससे जूझ रहा है और सरकारें इसे क़ाबू कर पाने में विफल हैं. सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के लिए ज़िम्मेदार राज्यों और केंद्र सरकार को नोटिस भी जारी किया है. इस बारे में और ज़्यादा जानकारी दे रहें है हमारे सहयोगी सिधार्थ पांडे 

  • कर्नाटक विधानसभा में जेडीएस-कांग्रेस के 17 बाग़ी विधायकों की अयोग्यता पर सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी लेकिन उन्हें उपचुनाव लड़ने की इजाज़त भी दे दी. विधायकों की अयोग्यता से खाली हुई सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी जिसके नतीजों पर कर्नाटक की बीजेपी सरकार का भविष्य टिका है.

  • 17 बाग़ी विधायकों की अयोग्यता पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगने के बाद कांग्रेस ने कहा कि इस फैसले के बाद अब येदिरुप्पा सरकार को सरकार में बने रहने का ना तो नैतिक और ना राजनैतिक अधिकार है।  इसपर कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल से बात की हमारे सहयोगी अजय झा ने  

  • महाराष्ट्र में मंगलवार को राज्यपाल की सिफ़ारिश पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद शिवसेना इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची गई है। हालांकि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद भी सरकार गठन की कोशिशें अभी भी बरकरार है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वो सरकार बनाने की स्थिति में हैं और NCP और कांग्रेस से चर्चा के बाद समर्थन पर फैसला करेंगे। उधर बीजेपी नेता नारायण राणे ने दावा किया कि सरकार बीजेपी ही बनाएगी।

  • भारतीय जनता पार्टी को विपक्षी दल बेशक मज़बूत चुनौती नहीं दे पा रहे हैं , लेकिन उसके अपने सहयोगी दलों ने उसकी नींद हराम कर रखी है।  महाराष्ट्र में कुर्सी के लिए जारी खींचतान के बीच झारखण्ड में सहयोगी दल AJSU और बीजेपी के बीच सीट बँटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। AJSU और बीजेपी जारी इस खींचतान के बारे में गोन्यूज़ संवादाता अंजलि ओझा बता रही हैं 

  • गुरुवार को सप्रीम कोर्ट राफेल डील की जांच कराने की मांग वाली रिव्यु पिटीशंस पर फ़ैसला सुनाने जा रहा है। इसी साल मई में इस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी थी और सप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था ।इस बारे में और ज़्यादा जानकारी दे रहें है हमारे सहयोगी सिधार्थ पांडे

  • भारत में वोडाफ़ोन का संकत गहराता जा रहा है। कंपनी के CEO ने कहा है कि भारत सरकार ने अगर कंपनी की देनदारी और भारी टैक्स में राहत नहीं दी तो देश में वोडाफ़ोन का कारोबार जल्द से जल्द बंद करना पड़ सकता है। 

  • ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पर 15 दिन में भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी लगातर आग बूझाने की कोशिशों में लगे है। बुधवार सुबह से आग पर काबू पाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली गयी । सिडनी सहित पूरे ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट का एक बड़ा हिस्सा जंगलों में भीषण आग की चपेट में है। देखिए ये रिपोर्ट।

  • भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से Indore के Holkar Cricket Stadium में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल  9 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 7 मैच जीते हैं। इसके अलावा 2 मैच ड्रा रहे हैं।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed