GoPlus - एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर

by Darain Shahidi 4 years ago Views 1462

Top News of the Day
GoPlus - एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर

  • पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि देश की बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था को सम्भालने के लिए ये जानना ज़रूरी है कि समस्या की जड़ क्या है।लेकिन मौजूदा सरकार को मालूम ही नहीं है कि करना क्या है। इसीलिए अपनी हर ग़लती के लिए सरकार विपक्ष पर आरोप लगा के पल्ला झाड़ लेना चाहती है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य को चलाने वाली डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है. किसान मर रहे हैं, छोटे और मंझोले व्यापारी तबाह हो रहे हैं, PMC जैसे बैंक बर्बाद हो रहे हैं, इन सब मुद्दों पर सरकार को गम्भीरता से सोचना चाहिए।

  • मुंबई की एक अदालत ने गुरुवार को PMC बैंक के पूर्व निदेशकों में से एक सुरजीत सिंह अरोड़ा को 22 अक्टूबर तक के लिए पुलिस कस्टडी और बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर जॉय थोमस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

  • दिल्ली-NCR में लगातार बढ़ते प्रदूषण के चलते अब यहां की हवा और ज्यादा खतरनाक हो गई है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर पहुंच गया है।

  • पिछले तीन महीने से दिल्लीवाले साफ़ हवा में सांस ले रहे थे लेकिन अक्टूबर के पहले हफ्ते में पॉल्यूशन का स्तर बिगड़ने लगा. दिवाली के 10 दिन पहले हाल ये है कि दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स का स्तर 400 अंकों के क़रीब पहुंच गया है. इस बीच इनवायरनमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड एक्शन प्लान लागू करने की तैयारी में है. इन तैयारियों के बारे में अथॉरिटी के चेयरमैन भूरे लाल से हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडेय से ख़ास बातचीत की…

  • एनिमल हस्बैंड्री और डेयरी मंत्रालय ने देश में livestock यानी पशुधन आबादी के नए आंकड़े जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक देश में कुल पशुधन की संख्या 53 करोड़ 57 लाख है जो 2012 में 51 करोड़ 2 लाख थी. 2012 से 2019 के बीच पशुधन आबादी में 4.6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 

  • महाराष्ट्र बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न देने की बात कही है। सावरकर को भारत रत्न देने की पैरवी करने को लेकर अब कई विपक्षी पार्टियाँ खुलकर इसके विरोध में आ गई है। कांग्रेस ने साफ़ कहा है कि सावरकर महात्मा गांधी की हत्या में chargesheeted रहे हैं अब ये भाजपा को देखना है की वो इस बात की सफ़ाई कैसे देते हैं।  इस पुरे मामले पर मीम अफ़ज़ल से बात की हमारे सहयोगी अजय झा ने 

  • नीती आयोग के चेयरमैन अमिताभ कांत ने इंडिया इनोवेशन इंडेक्स जारी किया है जिसमें राजधानी दिल्ली सबसे ऊपर और झारखंड सबसे नीचे है. रिपोर्ट ये भी बताती है कि रिसर्च और डिवेलपमेंट के क्षेत्र में भारत अपनी जीडीपी का एक फ़ीसदी भी ख़र्च नहीं करता. इस रिपोर्ट में और क्या ख़ास बातें हैं, गो न्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा बता रही हैं

  • पटना में भरी बारिश और बाढ़ के बाद अब महामारी तेज़ी से फ़ैल रही है और अब इसके चपेट में सत्ताधारी बीजेपी के विधायक आ गये है। इस पर कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने कहा कि जब विधायकों की ये हालत है तो सोचिये आम जनता का क्या हाल होगा।  रंजीत रंजन से बात की हमारे सहयोगी अजय झा ने 

  • भुवनेश्वर में एक restaurant है जहाँ वेटर का काम करने के लिए दो रोबोट रखे गए हैं। इन दोनों का नाम रखा गया है चम्पा और चमेली, और ये रोबोट किस ख़ूबी के साथ अपना काम करते हैं अगर आप ये देख लेंगे तो हैरान रह जाएँगे 

  • टेस्ट क्रिकेट में परफेक्ट टेन हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़, स्पिनर लेकिन बॉल की गति काफी तेज़ और एक्सट्रा बाउंस।  भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले उर्फ़ 'जंबो' के उनचासवें जन्मदिन पर देखिये ये ख़ास रिपोर्ट।  

  • भारतीय लोग  पूरी दुनिया के मुकाबले संगीत सुनने में सबसे ज़्यादा समय व्यतीत करते है। ek study ke mutabik , एक भारतीय एक दिन में औसतन करीब 3 घंटे  गाने sunta hai .

  • दिल्ली के चिड़ियाघर में एक लड़का शेर के बाड़े में कूद गया. वो शेर के पास पहुंचा और उसके पास बैठ गया. उसके बाद क्या हुआ आप ख़ुद ही देखिए। 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed