GoPlus - एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर

by GoNews Desk 4 years ago Views 3508

Top News Of The Day
GoPlus: एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर


कोरानावायरस का हमला देश में अभी भी दूसरे चरण में है , लेकिन संक्रमित मरीज़ों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. नोएडा, लखनऊ, बंगलुरू, हैदराबाद और लद्दाख़ में नए मामले सामने आने से , केंद्र और राज्य सरकार की चुनौतियां बढ़ गई है.  

देश में कोरोनावायरस के मरीज़ों की संख्या बढ़कर 152 हो गयी है. बंगलुरू में दो , नोएडा और  तेलंगाना में एक-एक नए मामले सामने आए हैं 


भारत में कोरोनावायरस से निपटने को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है। इसमें सबसे ज़रूरी है , तमाम संक्रमित देशो से आए लोगो की जांच , ताकि और लोग बीमार ना हो सके। लेकिन हाल  ही में , स्पेन से लौटे 150 भारतीयों ने दावा किया है , की उनका सिर्फ तापमान मापा गया, सिम्पटम्स पूछे गए और बिना किसी टेस्टिंग के घर भेज दिया गया।   


 CAA, NRC और NPR के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं का धरना जारी है और कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बावजूद , महिलाएं अभी भी यहां पर डटी हुई हैं। महिला प्रदर्शनकारियों का कहना है , कि वो कोरोना से डरटी  नहीं हैं और सरकार की ओर से CAA को वापस लेने पर ही वो यहां से जाएंगी । 


कोरोनावायरस का ख़ौफ़ बढ़ने पर अब ट्रेनें रद्द की जा रही हैं. आज भारतीय  रेवले ने 80 से ज़्यादा ट्रेनें , कैंसिल कर दी हैं , जिनमें 23 ट्रेनें , सेंट्रल रेलवे, 29 ट्रेनें साउथ सेंट्रल रेलवे, 10 ट्रेनें वेस्टर्न रेलवे, 9 ट्रेनें साउथ ईस्टर्न रेलवे , और 5 ट्रेनें , नॉर्थर्न रेलवे की हैं. कोरोनावायरस की दहशत के चलते लोग , ट्रेनों से यात्रा करने से बच भी रहे हैं. इससे पहले रेलवे ने भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की क़ीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दी थी,  ताकि प्लेटफॉर्म पर होने वाली भीड़ कम से कम हो. स्टेशनों पर पहुंचने वाले यात्री सरकार से इस फ़ैसले से ख़ासे नाराज़ भी दिखे. 


मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान को लेकर बीजेपी नेताओं की याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। लंबी बहस के बाद ,  सुनवाई कल सुबह 10 :30 बजे तक के लिए  टाल दी गयी है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पक्षों के वकीलों ने आज अपनी-अपनी दलीलें रखीं।  बीजेपी की तरफ से MUKUL ROHATGI  तो कांग्रेस की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए।  फ्लोर टेस्ट की मांग वाली बीजेपी नेताओं की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि हमें यह देखना होगा कि विधायक जो बेंगलुरु में हैं दबाव में हैं या नहीं। इस पुरे मामले पर विस्तार से बता रहें है हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडे  


आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले,  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने , भाजपा पर लोकतांत्रिक मूल्यों और अधिकारों के दमन का , आज आरोप लगाया है, साथ ही कहा है कि भाजपा द्वारा गंदा खेल, खेला जा रहा है। कमलनाथ ने कहा कि विधायकों को अगर बंदी नहीं बनाया गया है,  तो वो जनता के सामने क्यों नहीं आ रहें । 


मध्य प्रदेश मामले पर सुप्रीम कोर्ट के विधायकों के सामने लाये जाने की बात पर कांग्रेस नेता मीम अफ़ज़ल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बिकुल सही सवाल उठाया है , कि जो बागी विधायक बंधी बनाये गए है , उन्हें सामने आना  चाहिए और अपना पक्ष रखना चाहिए।  मीम अफ़ज़ल से बात की हमारे सहयोगी अजय ने 


राज्यसभा में , दिल्ली दंगों पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्रालय ने बताया , कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में , 52 लोगों की मौत हो गई है।  गृह मंत्रालय ने यह भी बताया , कि अब तक 763 मामले दर्ज किये जा चुके है , और 3000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है । जबकि 226 घर और 487 दुकाने आग के हवाले कर दी गई।  गृहमंत्रलय ने दिल्ली हिंसा के बारे में और क्या क्या जानकारी दी। इस बारे में जानकरी दे रही गोन्यूज़ समादाता अंजलि ओझा  


आज लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सवाल पूछा , की सरकार  सदन को यह बताये , कि जबसे दूसरी बार बीजेपी सत्ता में वापस आयी है , तब से अब तक , कितने उद्योग बंद हुए है , और कितने लोग , बेरोज़गार हुए है।  इसपर संदन में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग  मंत्री पियूष गोयल ने कहा , कि सरकार के पास ऐसा कोई भी आंकड़ा  नहीं है।   


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के तीन साल पुरे होने पर कांग्रेस ने उनपर हमला किया है।  कांग्रेस नेता पीएल पुनिअ ने कहा कि प्रदेश में कोई भी विकास के कार्य नहीं हुए है , उल्टा गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है।  साथ ही पीएल पुनिया ने आरोप लगाया , कि योगी सरकार के राज में महिलायें असुरक्षित है . पीएल पुनिया से बात की हमारे सहयोगी अजय झा ने 


देश में शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बावजूद हर साल , लाखों बच्चे , बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं. इस मामले में मुस्लिम समुदाय का हाल ज़्यादा बुरा है , जिसके बच्चों का सेकेंडरी लेवल पर स्कूल ड्राप-आउट रेट, राष्ट्रीय ड्राप-आउट रेट से ज्यादा है. मानव संसाधन मंत्रालय के मुताबिक साल 2017-18 में राष्ट्रीय स्कूल ड्राप-आउट रेट 18.96 % है, जबकि मुस्लिम बच्चो का स्कूल ड्राप-आउट रेट 23.1% है।  


 इस साल का आईपीएल , कोणवीरस के चलते , अब 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।  लेकिन क्या आपको पता है कि अब तक खले गए आईपीएल के 12 सीजन में किस गेंदबाजज़ ने  सबसे ज्यादा विकेट झटके। आइए एक नजर डालतें है आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले , टॉप 10 बॉलर्स की लिस्ट पर। वैसे इन टॉप 10 बॉलर्स की लिस्ट में सात बॉलर्स तो , भारत से ही हैं।


मणिपुर में बनी है, भारत की पहली ट्रांसजेंडर फुटबॉल टीम.... इम्फाल के एक ngo ने इस टीम को लांच किया है , देखिये यह रिपोर्ट 


और जाते जाते मिलिए कनेक्टिकट में रहने वाले बॉब और नैंसी शेल्लार्ड से , जिन्होंने करीब 70  सालों में पहली बार अपनी शादी के सालगिरह एक साथ नहीं मनाई, वो इसलिए क्योंकि नैंसी कोणवीरस से पीड़ित हैं और एक नर्सिंग होम में हैं , तो देखिये कैसे बॉब ने  अपनी पत्नी के नर्सिंग होम के बाहर शादी की सालगिरह मनाई

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed