GoPlus - एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर

by GoNews Desk 4 years ago Views 3128

Top News of the Day
GoPlus- एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर


1.  AJAY WT ON DEMOCRACY INDEX - DEMOCRACY SLIPPING 

नागरिक अधिकारों पर बढ़ते हमले के चलते , डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत 10 पायदान लुढ़ककर 51वें नंबर पर पहुंच गया है और इसको लेकर आज  कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला । कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा , कि लोकतंत्र को मापने वाला यह सूचकांक 2006 में शुरु हुआ था , और यह पहला मौका है जब भारत इस सूचकांक में दस अंक नीचे गिरा  है। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा , कि डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत का स्तर गिरता है तो हमारे महान लोकतांत्रिक देश के लोगों के लिए यह स्वाभाविक रूप से चिंता का विषय  है।  कांग्रेस ने और क्या क्या आरोप लगाए,  इस बारे में विस्तार से बता रहें है हमारे सहयोगी अजय झा 

2.  SACHIN PILOT BITE - RAJASTHAN AGAINST CAA 

केरल और पंजाब के बाद अब राजस्थान ने भी नागरिकता कानून का विरोध किया है।   डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा है की विधानसभा का सत्र शुरू होते ही वो नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रस्ताव लाएंगे  हालांकि उन्होंने कहा की CAA पर अंत 

में फैसला सुप्रीम कोर्ट का होगा लेकिन लोकतंत्र में विरोध का अधिकार सबको है..

3.  YOGI ADITYANATH - ‘AZADI IS SEDITION’

 नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों पर मनमानी कार्रवाई के लिए यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में महिला आंदोलनकारियों पर भद्दी बयानबाज़ी की है. महिला प्रदर्शनकारियों पर भद्दी बयानबाज़ी करने के साथ-साथ उन्होंने धमकी भी दी कि आज़ादी के नारे लगाना देशद्रोह माना जाएगा 

4.  BIRTH CERTIFICATES - BORN FREE 

पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने आंदोलनों के दबाव में , देशभर में एनआरसी लागू करने  का इरादा फिलहाल बदल दिया है , लेकिन बीजेपी के घोषणा पत्र में यह शामिल है. माना जा रहा है कि देर सवेर बीजेपी इसे लागू करने की पूरी कोशिश करेगी. मगर स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं , कि देश में हर साल , करोड़ों बच्चों का रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो पाता , और उनके पास , जन्म प्रमाण पत्र जैसा दस्तावेज़ , नहीं है. 

5.  ANJALI WT ON ELECTORAL BONDS - BJP BONDS HEAVY 

इलेक्टोरल बांड्स को लेकर , एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी एडीआर की रिपोर्ट सामने आयी है।  इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि वर्ष 2018-19 में भारतीय  जनता पार्टी को सबसे ज्यादा 1,450 करोड़ और कांग्रेस को 300 करोड़  रुपये , इलेक्टोरल बांड के जरिये मिले  है। इलेक्टोरल बांड्स को लेकर एडीआर की रिपोर्ट में  और क्या सामने आया है इस बारे में विस्तार से बता रहीं है गोन्यूज़ संवादाता  अंजलि ओझा 

6.  NITISH KUMAR BITE ON PAVAN KUMAR - NITISH SNUBS VARMA 

नागरिकता क़ानून पर जेडीयू के पवन वर्मा और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बीच टकराव बढ़ गया है।  

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन होने पर पवन वर्मा ने  नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर नितीश कुमार से जवाब माँगा था , और यह भी कह डाला था की अगर उनको जवाब नहीं मिलता है तो वे पार्टी भी छोड़ सकते हैं. इस पर आज नितीश कुमार ने कहा की 

 पवन कुमार जहां जाना चाहते हैं वो जा सकते हैं 

7.  JAMMU KASHMIR - VALLEY VISIT RUNS DRY 

केंद्र सरकार ने आवाम में भरोसा जगाने के लिए अपने 36 मंत्रियों पांच दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर भेजा था. यह दौरा पूरा हो गया लेकिन इसकी ज़्यादा हलचल जम्मू डिवीज़न में देखने को मिली. घाटी में लोगों के बीच असंतोष ज़्यादा है जहां महज़ तीन मंत्री पहुंच पाए. सारे मंत्री जम्मू से लौट आए और कश्मीर केवल तीन मंत्री ही गए।

8. CHENNAI - WILDLIFE CATCH 

चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुर्लभ प्रजाति के जानवरों की तस्करी करने वाला एक रैकेट पकड़ा गया है. इनके पास से बरामद जानवरों को देखकर अफ़सरों के होश उड़ गए जिनमें बेहद चटख रंग की छिपकलियां और गिलहरी शामिल हैं. 

9.  STUDENT LOANS - STUDENT LOANS 

रिटेन में लेबर पार्टी की युवा सांसद ज़ारा सुल्ताना ने स्टूडेंट पर बढ़ते एडुकेशन लोन का मुद्दा संसद में ज़ोरदार तरीक़े से उठाया है. हाउस ऑफ कॉमन्स में दिया गया उनका भाषण इंटरनेट पर वायरल हो रहा है लेकिन भारत के लिए उनके भाषण के क्या मायने हैं? देखिए यह रिपोर्ट….

10.  CORONAVIRUS - CHINA VIRUS SPREADS 

तेजी से चीन में फैल रहा कोरोना वायरस अब तक वहां 17 लोगों की जान लेने के बाद ये अब अमेरिका पहुंच गया है। चीन में इस जानलेवा बीमारी के 543 से ज्यादा मामले अभी तक सामने आ चुके हैं

11.  IND-NZ 1ST T20 - IND VS NZ FIRST T20 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को न्यूजीलैंड के Auckland के Eden Park में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच Eden Park में अब तक सिर्फ एक ही टी 20 मैच खेला गया है और उसे भारत ने 7 विकेट से जीता है। टी 20 रैंकिंग में अभी भारत पांचवें और न्यूजीलैंड छठे नंबर पर है।

12.  ISRO - SIRI IN SPACE 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र यानी इसरो , दिसंबर 2021 में , एक मानव मिशन अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रही है. मिशन की ख़ास बात यह है कि इसमें अंतरिक्ष यात्रियों के साथ-साथ , इंसान जैसी दिखने वाली एक महिला रोबोट,  व्योमित्र भी साथ होगी. अंतरिक्ष में व्योमित्र न सिर्फ कई तरह की अहम जानकारियां जुटाएगी , बल्कि अपने पुरुष अंतरिक्ष-यात्रियों की दोस्त की भूमिका भी निभा सकती हैं. 

13.  REPUBLIC DAY FULL DRESS REHEARSAL - R-DAY PARADE REHEARSAL

और जाते जाते देखिये... 26  जनवरी की परेड से पहले... राजपथ पर 'फुल ड्रेस रिहर्सल' करते देश के जवान...

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed