GoPlus: एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर

by Rupali Tewari 4 years ago Views 2610

Top News Of The Day

देश में कोरोनावायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। भारत में 513  मामले सामने आचुके है और 10 लोगों की अब तक मौत हो चुकी हैं।महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है , राज्य में संक्रमित मरीज़ों की संख्या अब 106 हो गयी है। पंजाब और महाराष्ट्र के बाद हिमाचल प्रदेश में भी कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है और , यूपी, हरियाणा और पश्चिम बंगाल ने राज्य में लॉकडाउन किया है , केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है की देशभर में एक लाख 87 हज़ार लोगों की सामुदायिक निगरानी शुरू हो गयी है. आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर देश को सम्बोधित करने जा रहे हैं 


कोरोना वायरस पर भारत की ओर से किए जा रहे प्रयास को अब विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO  ने भी सराहा है। WHO के कार्यकारी निदेशक माइकल जे रेयान ने कहा कि भारत , चीन जैसा बेहद घनी आबादी वाला देश है , और इन घनी आबादी वाले देशों में जो कुछ होता है , उससे ज्यादा हद तक कोरोना वायरस का भविष्य निर्धारित होगा।   उन्होंने कहा कि पोलियो जैसी बीमारी को खत्म करने वाला भारत , कोरोना को नियंत्रित करने के अपने प्रयासों को जारी रखे।



पूरी दुनिया कोरोना वायरस के चलते आतंकित है , लेकिन भारत में इस बीमारी के चलते , पूर्वोत्तर के लोगो को नस्ल-बेदी टिप्पणि, भेद-भाव और छुआछात झेलना पड़ रहा है। देश के कई इलाको में पूर्वोत्तर के लोगो को , कोरोना से जोड़कर निशाना बनाया जा रहा है,  जिसपर अब गृह मंत्रालय ने इस पर सख्ती से निपटने के आदेश जारी कर दिये है।  


शाहीन बाग़ धरना स्थल को , दिल्ली पुलिस ने खाली करवा दिया है।  इस कार्रवाई के बाद दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली सड़क खुल गई है जो तक़रीबन तीन महीने से बंद थी। आमतौर पर शाहीन बाग़ के रिहाइशी इलाक़े में खाने-पीने और ज़रूरी सामानों की दुकानें खुली होती थीं,  लेकिन आज सुबह सब कुछ बंद मिला 


कोणवीरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए  दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गयी है और लोगों को  घरों में रहने के आदेश दे दिए गए हैं।  दिल्ली के पुलिस कमशोनेर sn srivastav ने जानकारी देते हुए कहा की सिर्फ essential services और essential commodities से जुड़े लोगों को आने जाने की अनुमति दी जा रही है 


कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली में धारा 144 तो लगा दी गयी है और सरकार बार बार लोगों से एतिहात बरतने को कह रही है लेकिन लोग सरकार की अपील को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं, दिल्ली के मंडी हाउस से हमारे सहयोगी अजय झा की रिपोर्ट 


देशभर में लॉकडाउन के बीच सफाई कर्मचारियों को पुलिस डंडे मार रही है और उन्हें पीट रही है। ऐसा कहना है एसडीएमसी के कर्मचारियों का.  गोन्यूज़ से बात-चीत में उन्होंने कहा , कि सफाई कर्मी किसी भी वायरस या बीमारी से नहीं डर रहे हैं। काम करने में तत्पर हैं और अपने काम में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि अगर सफाई सैनिक डर गया , तो समझो वायरस और ज़्यादा बढ़ जाएगा। इस पुरे मामले पर एसडीएमसी के कर्मचारियों से बात की गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा 


वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए , इनकम टैक्स की तारीख को बढाकर 30 जून कर दिया है। इसके अलावा, जीएसटी के मार्च, अप्रैल और मई 2020 और कम्पोजीशन रिटर्न की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। इन घोषणाओं को करते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया , सरकार दिहाड़ी मजदूरों के लिए एक राहत पैकेज पर काम कर रही है , जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी। वित्त मंत्रालय ने ये सभी कदम कोरोना के चलते देश में हुए लॉकडाउन के कारण उठाए है। वित्त मंत्रालय के इन घोषणाओं के बाद सेंसेक्स 692 अंको की छलांग भी लगाई 


232 दिन नजरबंद रहने के बाद , जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला , आज  रिहा हो गए। उमर अब्दुल्ला पर PSA के तहत लोगों को भड़काने का आरोप लगाया गया था। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद 5 अगस्त को , उमर को हिरासत में ले लिया गया था। वहीँ रिहा होने के बाद ओमर अब्दुल्लाह ने कहा , कि इन कठिन परिस्थितियों में महबूबा मुफ्ती और अन्य सभी राजनीतिक और गैर-राजनीतिक नेताओं को रिहा किया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से हमें एकजुट होकर लड़ना होगा।


कोरोना वायरस के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए चुनाव आयोग ने,  राज्यसभा चुनाव को , अगले आदेश तक टाल दिया है। 37 लोग राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जा चुके हैं , और 55 सीटों पर , 26 मार्च को चुनाव होने थे। इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं हमारे सहोयगी अजय झा। 


और जाते जाते , कोणवीरस के चलते ,संकट की घड़ी में लोगे एक दूसरे की मदद दिल खोलकर  कर रहे हैं, नई यॉर्क के sikh centre ने , घरों में बनाये गए खाने के 30000 डिब्बे , उन  सभी मरीज़ों के लिए तैयार किये हैं , जो इस वख्त अमेरिका में self isolation में हैं 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed