GoPlus - एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर

by GoNews Desk 4 years ago Views 1983

Top News Of The Day
GoPlus: एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर



दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाक़े में तीसरे दिन भी , हिंसा और तनाव का माहौल बरक़रार है , पत्थरबाज़ी, आगज़नी और लूटपाट के नए मामले सामने आए हैं. अब तक 10 लोगों की मौत  हो गयी है   और  करीब 150 ज़ख़्मी हैं ,  घायलों में 56 पुलिसवाले भी शामिल हैं , आज मीडिया कर्मियों पर भी हमला हुआ . 

दिल्ली पुलिस,  हिंसाग्रस्त इलाक़े में हालात क़ाबू में होने का दावा ज़रूर कर रही है , लेकिन हिंसाग्रस्त उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोग ऐसा नहीं मान रहे हैं. लोगों की सबसे बड़ी शिक़ायत यही है कि दंगाई , दुकानों, गाड़ियों को आग लगा रहे हैं और पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए नहीं पहुंच रही है. सीलमपुर इलाक़े में ज़मीनी हालात क्या हैं, हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडेय बता रहे हैं…


उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा की शुरुआत रविवार को उस वक़्त हुई जब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पुलिस की मौजूदगी में धमकी और भड़काऊ भाषण दिया. सबसे पहले पथराव , जाफ़राबाद इलाक़े में शुरू हुआ , और यह देखते-देखते ज़िले के बाक़ी हिस्सों में भी फैल गया. तीन दिन से जारी तांडव पर जाफ़राबाद के लोगों का क्या कहना है, देखिए गो न्यूज़ की संवाददाता अंजलि ओझा की जाफ़राबाद से ग्राउंड रिपोर्ट…


 क़ानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल और पुलिस कमिश्नल अमूल्य पटनायक ने बैठक भी की लेकिन ज़मीनी हालात ठीक नहीं हैं. हिंसा के शिकार बने लोगों का आरोप है की - पुलिस की सुरक्षा नाकाफी है 


दिल्ली में जारी हिंसा को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली और देश की जनता से शांति कि अपील करते है। कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली के लोग आज गृहमंत्री अमित शाह और सीएम अरविन्द केजरीवाल की तरफ देख रहे और आशा कर रहे है की यह लोग जल्द ही कोई थोड़ कदम उठाएंगे।  साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया है दिल्ली को दंगो वाली दिल्ली बनाने का षड्यंत्र चल रहा है। कांग्रेस ने और क्या आरोप लगाए इस बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे है हमारे सहयोगी अजय झा 


दिल्ली में जारी हिंसा पर सामाजिक कार्यकर्ता कविता कृष्णन ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस , दंगाइयों और हमलावरों को संरक्षण दे रही है। साथ उन्होंने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की उनके भड़काऊ बयान के लिए गिरफतारी की मांग भी की। कविता कृषणन से बात की गोन्यूज़ संवादाता अंजलि ओझा ने 


राजधानी दिल्ली की उत्तर पूर्वी हिस्सा तीन से लगातार हिंसा और आगज़नी की चपेट में है. दिल्ली पुलिस बार-बार दावा कर रही है कि हालात क़ाबू में हैं लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त इसके उलट है. रविवार से शुरू हुई हिंसा के बाद सोमवार को एक पुलिस कांस्टेबल सहित 9 लोगों की जान जा चुकी है. ऐसा तब है जब दिल्ली पुलिस,  देश की हाइटेक पुलिस मानी जाती है. दूसरे राज्यों की पुलिस के मुक़ाबले वो काफी मज़बूत स्थिति में है. 


उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में मारे गए दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल रतन लाल को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दे दी गई है. रतन लाल को श्रद्धांजलि देते वक़्त दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक भी मौक़े पर मौजूद थे.


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका के बीच , तीन अरब डॉलर के रक्षा समझौते का ऐलान किया है. इस समझौते के तहत भारत , अमेरिका से तीन अरब डॉलर के,  अत्याधुनिक हथियार ख़रीदेगा. यह ऐलान हैदराबाद हाऊस में दोनों देशों के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने  बताया कि दोनों देशों के बीच , एक बड़ी ट्रेड डील भी होने वाली है.


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप उस वक़्त भारत दौरे पर आए हैं , जब नागरिकता क़ानून को लेकर,  राजधानी दिल्ली में ही हिंसा भड़क गई है. अपने इस दौरे पर उन्होंने पीएम मोदी के सामने , देश में धार्मिक स्वतंत्रता का मुद्दा भी उठाया और कहा , कि भारत में सभी देशों का सम्मान है. भारत दौरा ख़त्म होने से पहले डोनल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कांफ्रेंस की और तब विदेशी पत्रकार ने उनके सामने नागरिकता संशोधन क़ानून का मुद्दा भी उठाया.


अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान एक तरफ जहां अहमदाबाद से लेकर दिल्ली तक सरकार , आओ भगत कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ देश के कई हिस्सों में ट्रंप को वामपंथी दलों और मजदूर संघ का विरोध भी झेलना पड़ा हैं।


निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस के सभी चार दोषियों के लिए पटियाला हाउस कोर्ट से डेथ वारंट जारी हो चुका है जिसके मुताबिक दोषियों को 3 मार्च को फांसी के तख़्ते पर लटकाया जाना है. मगर दोषियों को अलग-अलग फांसी की मांग करने वाली केंद्र सरकार की याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित थी जिसपर सुनवाई 5 मार्च तक टाली दी गई है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या केंद्र सरकार की याचिका पर सुनवाई के चलते दोषियों की फांसी की तारीख़ एक बार फिर टल जाएगी? देखिए, दोनों पक्षों के वकीलों का इसपर क्या कहना है…


सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से , डेमोक्रेसी एंड डिसेंट विषय पर आयोजित एक सेमिनार में , सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस दीपक गुप्ता ने कहा कि, अगर एक देश को विकसित होना है तो वहां असहमति का रोल बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। असहमति को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। पिछले कुछ दिनों में ऐसी कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं देखने को मिली हैं, जब असहमति को राष्ट्र-विरोधी करार दिया गया है और कानूनी मामले दर्ज किए गए हैं। जस्टिस दीपक गुप्ता ने और क्या क्या कहा इस बारे में विस्तार से बता रहे है हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडेय...


और जाते जाते , अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प  की पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप , आज दिल्ली के एक सरकारी स्कूल गयीं  और एक हैप्पीनेस क्लास में शामिल हुईं।  यहाँ  स्कूली बच्चों ने स्टेज पर एक डांस परफॉरमेंस किया लेकिन मेलानिया ट्रंप की  नज़र पडी  ऑडियंस में मौजूद एक छोटे सरदार  पर , जिससे पंजाबी बीट्स सुनकर रहा ना गया  और भंगड़ा कर उसने सबके दिल जीत लिए... यहाँ तक की उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। .. 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed