GoPlus - एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर

by GoNews Desk 4 years ago Views 3281

Top News of the Day
GoPlus- एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर


1. AJAY WT ON PRIYANKA/MANU SINGHVI - CONGRESS DELEGATION MEETS NHRC 

उत्तर प्रदेश में , संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान , पुलिस द्वारा कथित तौर पर की गई बर्बरता के खिलाफ , आज  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत , कांग्रेस के कई नेताओं ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का रुख किया , और उचित करवाई की मांग की।  कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने इस मुलाकात में , एनएचआरसी के समक्ष , उत्तर प्रदेश में पुलिस बर्बरता के बारे में शिकायत की और विस्तृत जांच और कार्रवाई की मांग की।  इस पुरे मामले के बारे में विस्तार से बता रहें है हमारे सहयोगी अजय झा 

2.  UPDATES ON CAA - ‘INTERNAL MATTER’

विवादित नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ , देश और दुनिया के तमाम देशों में , विरोध प्रदर्शन जारी है. अब यूरोपीय यूनियन की संसद में , 24 देशों के 154 सांसदों ने , नागरिकता संशोधन कानून के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पेश किया है। सांसदों ने अपने मसौदे में इस कानून को भेदभावपूर्ण और विभाजनकारी करार दिया है। भारत ने कहा  है ,  यह हमारा आंतरिक मामला  है 

3.  EU KASHMIR - ANTI CAA RESOLUTION 

 यूरोपीयन यूनियन की संसद में संशोधित नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ छह प्रस्ताव पेश किये गए हैं। जिनमें पांच प्रस्ताव क़ानून के ख़िलाफ और एक नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थन में पेश किया गया है. जिन सांसदों ने समर्थन में प्रस्ताव पेश किया है, उनका एक डेलिगेशन , एक एनजीओ की मदद से , अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर के हालात का जायज़ा लेने के लिए भी भेजा गया था.

4.  PAWAR - PAWAR BACKS TRIBALS 

देश में नागरिकता पर चल रही बहस के बीच , एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा , आदिवासियों को भारत का मूलनिवासी घोषित करने की मांग का समर्थन किया है। शरद पवार ने कहा कि सदियों से भारत में रह रहे आदिवासी ना सिर्फ मूल निवासी है, बल्कि देश के असली स्वामी है।

5.  BODO BITE - BODO AGREEMENT SIGNED 

भारत सरकार और असम के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन , नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ़ बोडोलैंड  समेत , चार घटकों के बीच , शांति समझौता हुआ है. NDFB के तहत 1550 से ज्यादा हथियारबंद बोडो उग्रवादी , 30 जनवरी को सरकार के सामने सरेंडर करेंगे. यह समझौता गृह मंत्री अमित शाह, असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल, राज्य के ताक़तवर मंत्री हेमंता बिस्वा सरमा और NDFB के नुमाइंदों की मौजूदगी में किया गया है. केंद्र सरकार ने उम्मीद जताई है कि इस समझौते से अलग बोडो राज्य की मांग को लेकर जारी खूनी संघर्ष ख़त्म होगा और सभी को मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा.  हालांकि इस समझौते पर दस्तख़त होते ही , गैर बोडो संगठनों ने विरोध करते हुए राज्य में , 12 घंटे का बंद बुलाया है. 

6.  AJAY TIC TAC WITH ADHIR RANJAN - ED REPORT ON ‘FINANCIAL LINKS’

केंद्रीय गृह्मंत्रलय ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया यानी PFI को लेकर एक खुलासा किया है।  गृह मंत्रालय को भेजे नोट में ईडी ने बताया है , कि PFI से जुड़े 73 बैंक खातों से , 120 करोड़ से ज्यादा की राशि , कई लोगों, वकीलों और संस्थाओं के खाते में ट्रांसफर की गई। वहीँ इस में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिबल का नाम भी सामने आया है। इस पुरे मामले को लेकर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी से बात की हमारे सहयोगी अजय झा ने 

7. SID TIC TAC ON NIRBHAYA - ‘DELAYING TACTICS’

निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में मौत की सजा पाने वालों में से एक ने आज  सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। दोषी ने राष्ट्रपति के , दया याचिका खारिज किए जाने की ज्यूडिशियल रिव्यू पर तत्काल सुनवाई की मांग की। यह याचिका , दोषी मुकेश कुमार सिंह ने दायर की है, जिसकी दया याचिका,  17 जनवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने खारिज कर दी थी। वहीँ इस पर निर्भया की माँ की वकील सीमा कुशवाहा ने कहा , कि क़ानूनी दांव पेंच में फसा कर , दोषियों की फांसी की सजा टाली जा रही है।    इस मामले पर सीमा कुशवाहा से बात की हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडेय ने 

8.  AJAY TIC TAC WITH RANJEET RANJAN - AIR INDIA SALE 

केंद्र सरकार ने एयर इंडिया के 100 फीसदी शेयर बेचने का फैसला किया है।   इसको लेकर कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल ने , कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष से मुलकात की है। जिन नेताओं ने सोनिया गाँधी से मुलाकात की उसमे रंजीत रंजन भी शामिल थी। रंजीत रंजन ने आरोप लगाया , कि केंद्र सरकार अब सभी चीज़ों का निजीकरण करने में जुट गई है जोकि दुर्भग्यपूर्ण है।   रंजीत रंजन से बात की हमारे सहयोगी अजय झा ने 

9. PADMA AWARDS - PADMA AWARDS 

 ऐसे कई लोग हैं जो अपने हुनर से दूसरों की जिंदगी रोशन कर रहे हैं।और खुद गुमनामी की जिंदगी जी रहे थे।लेकिन इन आम लोगों को खास होने का एहसास कराने के लिए इन्हें इस बार पद्मश्री पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। इस बार 7 पद्म विभूषण,16 पद्म भूषण और 118 पद्मश्री अवार्ड दिए जाएंगे।

10.  MUHAMMAD SHARIF - THE LESSER KNOWN INDIANS 

अयोध्या के मुहम्मद शरीफ़ वो शख़्स हैं जिन्हें लावारिस लाशों का वारिस कहा जाता है. मुहम्मद शरीफ़ 27 साल से लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं. जैसे ही केंद्र सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार देने का ऐलान किया, अयोध्या के खिड़की अली बेग मुहल्ले में उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया. 

11. MUMBAI- ‘SHIV BHOJAN’ THALI 

रविववार को 71वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र सरकार ने शिवभोजन नाम से एक योजना शुरू की है, जिसके तहत राज्य में अब गरीब और ज़रूरतमंद लोगो को केवल 10 रूपए में भरपेट भोजन मुहैया कराया जायेगा। उम्मीद की जा रही महंगाई के इस दौर में ज़रूरतमंदो को इससे कुछ राहत ज़रूर मिलेगी। 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed