GoPlus- एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर

by Rupali Tewari 4 years ago Views 1767

Top News of the Day
GoPlus- एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर

  • विदेशी सांसदों का जम्मू-कश्मीर दौरा विवादों की भेंट चढ़ गया. दौरा करने वाले सांसदों ने केंद्र सरकार के दावों पर ही , सवाल खड़े कर दिए , और माना , कि घाटी में हालात सामान्य नहीं हैं.

  • विदेशी सांसदों को जम्मू-कश्मीर का दौरा कराने पर,  कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है. कांग्रेस ने कहा , कि 70 सालों में भारत की नीति रही है कि जम्मू-कश्मीर आंतरिक मामला है, ऐसे में किसी तीसरी पार्टी का दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस नीति को पलटकर मोदी सरकार ने , सबसे बड़ा पाप किया है। कांग्रेस ने इस दौरे को लेकर और क्या-क्या कहा, हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडे बता रहे हैं…

  • कश्मीर घाटी में विदेशी सांसदों के दौरे के बीच , कुलगाम में , चरमपंथियों ने पांच मज़दूरों की हत्या कर दी. सभी मज़ूदर , पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे , और तक़रीबन एक महीना पहले घाटी में मज़दूरी करने गए थे. 

  • सऊदी अरब में चल रहे , फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनीशिएटिव समिट में हिस्सा लेने , पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं. यह उनकी सऊदी अरब की दूसरी यात्रा है , लेकिन इसका फायदा व्यापार में होता नहीं दिख रहा है. 

  •  दीपावली के बाद से लगातार दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब हो रही है और अब ये खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। आज भी कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है। 

  • दिवाली पर हुई आतिशबाज़ी का असर , अस्पतालों में साफ देखा जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर के तमाम अस्पतालों में , श्वास संबंधी मरीज़ , बढ़ गए हैं. ज़हरीली हवा के चलते लोगों को आंखों में एलर्जी की भी शिक़ायतें हो रही हैं. 

  • अक्टूबर का महीना लगभग ख़त्म हो चुका है , लेकिन मॉनसून अभी तक पूरी तरह नहीं लौटा है. केरल के बाद अब तमिलनाडु के कई ज़िलों में स्, कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं , और रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

  •  ब्रिटेन में इसी साल 12 दिसंबर को आम चुनाव होंगे। मंगलवार को संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में  , 12 दिसंबर के आम चुनाव के लिए , 438 सांसदों ने पक्ष में , और 20 सांसदों ने विरोध में वोट किया। चुनाव के नतीजे 13 दिसंबर को आएंगे

  • ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के टेस्ट और टी 20 के कप्तान शाकिब अल हसन पर 2 साल का बैन लगाया है। ये बैन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट खेलने पर है। बैन लगने के बाद अब शाकिब अल हसन भारत दौरे पर नहीं आएंगे।

  • देश के टॉप  मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट , IIM लखनऊ के सालाना फेस्टविल में इस बार , थियेटर सेगमेंट की थीम , मॉडर्न रामायण रखी गई है. आईआईएम और देश के दूसरे मैनेजेंट इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट , फेस्टिवल में रामलीला करते नज़र आएंगे. 

  • 25 अक्टूबर को रिलीज़ हुई तमिल फिल्म Bigil विदेशों में भी ख़ूब पसंद की जा रही है. इस फिल्म ने शुरुआती पांच दिन में ही दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है।       

  • जाने माने फ़िल्म अभिनेता , और sacred games से दुनिया भर में प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता , Nawazuddin Siddiqui को , The Cardiff International Film Festival में , गोल्डन ड्रैगन अवार्ड दिया गया है। 

Latest Videos

TAGS

Latest Videos

Facebook Feed