तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त

by GoNews Desk 4 years ago Views 1643

Chennai rainfall
दक्षिण भारत में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। तमिलनाडु के कई हिस्सों और पुडुचेरी में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश को देखते हुए जहां सोमवार को स्कूलों में छुट्टी कर दी गई हैं, वहीं कॉलेज में होने वाली परीक्षाओं को भी कैंसिल कर दिया गया है।

तमिलनाडु के कई हिस्सों और पुडुचेरी में पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चेन्नई में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद घरों में पानी घुस गया है।


लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए पुडुचेरी के साथ तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत 6 जिलों में सोमवार को स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। साथ ही मद्रास यूनिवर्सिटी और अन्ना यूनिवर्सिटी की सोमवार को होने वाली परीक्षाओं को भी कैंसिल कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिन में और बारिश होने का पुर्वानुमान जताया है। साथ ही मछुवारों को समुद्र के किनारों पर नहीं जाने की सलाह दी है। भारी बारिश की वजह से कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चल रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed