अगस्त में छुट्टियां ही छुट्टियां, 15 दिन बंद रह सकते हैं बैंक 

by Abhishek Kaushik 3 years ago Views 2482

Holidays in August, banks may remain closed for 15
अगस्त महीने में ढेर सारी छुट्टियों के चलते बैंकिंग सेवा पर ख़ासा असर पड़ सकता है. अगस्त महीने में अलग-अलग छुट्टियों की वजह से बैंक 15 दिन बैंक बंद रहने वाले है जिसकी वजह से काम सिर्फ आधे दिन हो पाएगा।

महीना शुरू होते के साथ ही अगस्त की पहली तारीख को बकरीद की छु्ट्टी रहने वाली है और अगले दिन यानी 2 अगस्त को रविवार है. 3 अगस्त यानी सोमवार को रक्षाबंधन की छुट्टी रहेगी. इसके बाद 8 और 9 अगस्त को महीने का दूसरे शनिवार और रविवार पड़ रहा है और ये दो दिन भी छुट्टी में जाने वाले हैं. फिर 12 अगस्त को जन्माष्टमी के चलते छुट्टी है और बैंक बंद रहेंगे.


13 अगस्त को पेट्रियोट डे की वजह से इम्फाल जोन में बैंक बंद रहने वाले हैं. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर नेशनल हॉलिडे है और बैंक बंद रहेंगे. 20 अगस्त को श्रीमंत संकरादेव की तिथि पर बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं 21 अगस्त को तीज के मौके पर भी बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसके बाद 22 अगस्त को गणेशचतुर्थी और 29 अगस्त को विश्वकर्मा पूजा की वजह से बैंक बंद रहेंगे. महीने के आखिरी दिन 31 अगस्त को ओणम की छुट्टी रहने वाली है।

हालांकि इन सब दिनों पर आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते ही लेकिन बैंकों के कामकाज होना मुश्किल होगा. 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed