बेंगलुरू की झील में गंदे पानी की वजह से मर रही हैं सैकड़ों मछलियां

by Rumana Alvi 4 years ago Views 2724

Bengaluru
बेंगलुरु की एक मशहूर झील में मछलियां मर रही हैं. इसकी वजह रिहाइशी इलाक़ों से हर रोज़ निकलने वाला गंदा पानी और कचरा है जो सीधा झील में जाकर गिरता है. अब झील का पानी इतना ज़हरीला हो चुका है कि मछलियां ख़त्म हो रही हैं. म्यूनिसिपैलिटी के कर्मचारी पिछले तीन दिन से मरी मछलियों को निकालने में लगे हुए हैं.

लोगों का कहना है कि मछलियों के मरने की वजह सिर्फ सीवेज का गंदा पानी नहीं है. लोग अपने घरों का कचरा भी पॉलिथिन में बांधकर झील में फेंक जाते है. मरी मछलियों की वजह से रिहाइशी इलाक़ों में अब बदबू भी फैल रही है.


तालाब और झीलें इंसानी ज़िंदगी की लाइफलाइन होती हैं लेकिन कचरे से उसे पाटना कोई अनोखी बात नहीं है. कमोबेश हर मेट्रो शहर की यही कहानी है जहां गंदे पानी और कचरे से झीलों को प्रदूषित किया जा रहा है और पूरा इको सिस्टम बिगड़ता जा रहा है.

वीडियो देखिये

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed