मणिपुर के मोइरंगथेम लोइया ने 17 सालों की कड़ी मेहनत के बाद 300 एकड़ की घनी हरियाली तैयार की

by Rumana Alvi 4 years ago Views 1973

IMPHAL
चारों तरफ फैली हरियाली का ये खूबसूरत नजारा है मणिपुर की राजधानी इफ़ाल के पास एक पहाड़ी का। 17 साल पहले ये पहाड़ी बंजर हुआ करती थी लेकिन अब यहां 300 एकड़ का घना जंगल है। इस जंगल में 250 से अधिक प्रजातियों के पेड़-पौधे हैं लगे हुए हैं। इस जंगल में अब तरह-तरह के परिंदों और जंगली जानवरों का बसेरा बन चुका है। 

देखें वीडिये

इस जंगल को 46 साल के मोइरंगथेम लोइया ने 17 साल की कड़ी मेहनत के बाद संवारा है। मोइरंगथेम लोइया को प्रकृति से क़दर प्यार है कि 17 साल पहले उन्होंने एक फार्मास्यूटिकल कंपनी की नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया था और इसे संवारने में जुट गए थे।


मणिपुर के चीफ़ कंज़रवेटर केरेलहोवी अंगामी लोइया की मेहनत और उसके नतीजों से बेहद ख़ुश हैं, उन्होंने कहा कि वो दूसरे लोगों को भी इस मुहिम से जुड़ने की अपील करेंगे। हालांकि लोइया का जुनून यहीं  नहीं थमा है। वो अभी भी इस जंगल में तरह-तरह के पेड़ पौधे लगाने में जुटे हुए हैं।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed