2018 में 10 हज़ार से भी ज़्यादा किसानों ने की आत्महत्या: NCRB रिपोर्ट

by M. Nuruddin 4 years ago Views 2440

in 2018, more than 10 thousand farmers committed s
केंद्र सरकार के तमाम बड़े-बड़े ऐलानों के बावजूद किसानों की ख़ुदकुशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एनसीआरबी के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक साल 2018 में देशभर में 10 हज़ार से ज़्यादा किसानों ने ख़ुदकुशी की. 

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने 2018-19 की रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक साल 2018 में देशभर में कुल 1,34, 516 लोगों ने ख़ुदकुशी कर ली. इनमें 10,349 लोग किसान थे. 


नए आंकड़े बताते हैं कि तमाम कोशिशों के बावजूद महाराष्ट्र में किसानों की हालत में सुधार नहीं हो रहा है. 3,591 मामलों के साथ महाराष्ट्र किसानों की ख़ुदकुशी के मामले में पहले नंबर पर बना हुआ है. वहीं 2,400 मामलों के साथ कर्नाटक दूसरे, 910 मामलों के साथ तेलंगाना तीसरे, 662 मामलों के साथ आंध्रप्रदेश चौथे और 651 मामलों के साथ मध्यप्रदेश पांचवें नंबर हैं.  

वहीं पश्चिम बंगाल, बिहार, ओड़िशा, उत्तराखंड, मेघालय, गोवा, चंडीगढ़, दमन और दीव, दिल्ली, लक्षद्वीप, और पुडुचेरी में एक भी किसानों की आत्महत्या के मामले सामने नहीं आए हैं.

वीडियो देखिये

एनसीआरबी के आंकड़े यह भी बताते हैं कि केंद्र और राज्य सरकार की तमाम नीतियां किसानों की ख़ुदकुशी पर अंकुश लगाने में फेल साबित हुई हैं. बड़े बड़े ऐलानों के बावजूद किसानों की ख़ुदकुशी के मामलों में बेहद मामली कमी आई है. देशभर में 2017 में 10, 655 किसानों ने ख़ुदकुशी की थी जो संख्या 2018 में घटकर 10,349 हो गई है. 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed