स्पेन, यूके को पीछे छोड़ भारत चौथा कोरोना प्रभावित देश बना, 24 घंटे में रिकॉर्ड 396 मौतें

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1212

India becomes fourth Corona-affected country, surp
कोरोना की महामारी हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. बीते 24 घंटे में 10 हज़ार 956 नए मरीज़ मिले हैं जबकि 396 लोगों की मौत हुई है. नया आंकड़ा सामने आने के बाद स्पेन और यूके को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया का चौथा कोरोना प्रभावित देश बन गया है.

वीडियो देखिए


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2 लाख 97 हज़ार 535 हो गई है. अब तक 8 हज़ार 498 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक्टिव मरीज़ 1 लाख 41 हज़ार से ऊपर पहुंच चुके हैं.

31 मई तक संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1 लाख 90 हज़ार 535 थी और मौत का आंकड़ा 5 हज़ार 394 था. तब भारत जर्मनी और फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए सातवां कोरोना प्रभावित देश बन गया था. बीते 11 दिनों में 1 लाख 7 हज़ार नए मरीज़ मिले हैं, 3 हज़ार 104 लोगों की मौत हुई है और भारत दुनिया का चौथा कोरोना प्रभावित देश बन गया है. कोरोना संक्रमण और मौतों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी बताती है कि इस महामारी को रोकथाम करने में केंद्र सरकार से बड़ी चूक हो गई है. 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed