इटली, स्पेन और ईरान को भारत ने पीछे छोड़ा, 63 हज़ार से ज़्यादा एक्टिव मरीज़

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 8503

India has now more active COVID-19 cases than Spai
लॉकडाउन 4.0 में हर दिन 5 हज़ार से ज़्यादा नए मरीज़ सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को देशभर में 5 हज़ार 609 मामले सामने आए और 132 मौतें दर्ज की गईं. नए आंकड़ों के बाद देश में संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 1 लाख 12 हज़ार 359 हो गई है जबकि 34 सौ से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ एक्टिव मरीज़ों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक एक्टिव मरीज़ों में मामले में भारत ने इटली, स्पेन और ईरान को भी पीछे छोड़ दिया है. यह विश्व तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. एक्टीव मरीज़ों के मामले में अमेरिका सबसे ऊपर है जहां 11 लाख 26 हज़ार 921 मरीज़ हैं.


वीडियो देखिए

वहीं रूस में 2 लाख 20 हज़ार 341, ब्राज़ील में 1 लाख 57 हज़ार 780, फ्रांस में 90 हज़ार 89 और भारत में 63 हज़ार 172 मरीज़ हैं. वहीं इटली में 62 हज़ार 752, स्पेन में 54 हज़ार 678 और ईरान में 20 हज़ार 958 मरीज़ एक्टिव हैं. विश्व तालिका में पेरू भारत के ठीक नीचे है जहां एक्टिव मरीज़ों की संख्या 59 हज़ार 28 दर्ज की गई है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed