86 हज़ार के क़रीब हुई कोरोना मरीज़ों की संख्या, चीन पीछे छूटा

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1566

India overtakes China in the number of COVID-19 ca
लॉकडाउन 3.0 ख़त्म होने में महज़ एक दिन बाक़ी है और कोरोनावायरस के मरीज़ों की संख्या 86 हज़ार के क़रीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 85 हज़ार 940 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि मौत का आंकड़ा 2 हज़ार 752 हो गया है. बीते 24 घंटे में देश में तक़रीबन चार हज़ार नए मरीज़ मिल हैं और 103 लोगों की मौत हुई है.  

संक्रमण का दायरा 86 हज़ार के क़रीब पहुंचते ही भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है जहां कुल मरीज़ों की संख्या 82 हज़ार 941 है. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक विश्व तालिका में भारत अब 11वें पायदान पर पहुंच गया है जबकि चीन 13वें नंबर पर है.


वीडियो देखिए

विश्व तालिका में भारत अब ईरान के ठीक नीचे है. ईरान में अब तक 1 लाख 16 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और चीन के बाद यहां कोरोना के मामले सबसे तेज़ी से बढ़े थे. कोरोनावायरस का संक्रमण बीते साल दिसंबर में चीन से शुरू हुआ था लेकिन अब यहां मरीज़ों के सामने आने की रफ़्तार लगभग थम चुकी है.  

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed