लॉकडाउन 3.0 में 40 हज़ार नए मरीज़ मिले, मौतें भी दोगुनी हुईं

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1456

India registered 40,000 new COVID-19 cases in lock
लॉकडाउन 3.0 ख़त्म होने में महज़ दो दिन बाक़ी हैं लेकिन कोरोनावायरस का संक्रमण कम होता नहीं दिख रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोनावायरस के मरीज़ों की संख्या लगभग 82 हज़ार हो गई है जबकि मौत का आंकड़ा 2 हज़ार 649 पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में संक्रमण के लगभग चार हज़ार नए मामले मिले और 100 मौतें दर्ज की गई हैं.

लॉकडाउन का तीसरा चरण बुरी तरह फेल साबित हुआ और बीते 12 दिनों में संक्रमण के 40 हज़ार नए मामले सामने आए हैं. लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 मई से शुरू हुआ था तब संक्रमित मरीज़ों की संख्या 42 हज़ार 533 थी मगर 12 दिन बाद बढ़कर 81 हज़ार 970 हो गई है. महज़ 12 दिन में मौतें भी 1373 से बढ़कर 2649 हो गई हैं.  


वीडियो देखिए

मरीज़ों के ताज़ा आंकड़े सामने आने के बाद देश ठीक चीन के पीछे खड़ा है. दोनों देशों में अब महज़ एक हज़ार मरीज़ों का फ़ासला रह गया है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed