घुसपैठ के मामले में बांग्लादेशियों से आगे है भारतीय

by Rahul Gautam 4 years ago Views 2504

Indians are ahead of Bangladeshis in terms of Infi

A PHP Error was encountered

Severity: Notice

Message: Trying to access array offset on value of type null

Filename: helpers/article_helper.php

Line Number: 21

Backtrace:

File: /home/gonewsindia/domains/gonewsindia.com/public_html/apps/helpers/article_helper.php
Line: 21
Function: _error_handler

File: /home/gonewsindia/domains/gonewsindia.com/public_html/apps/helpers/article_helper.php
Line: 10
Function: __single

File: /home/gonewsindia/domains/gonewsindia.com/public_html/apps/views/articles-details.php
Line: 76
Function: __construct

File: /home/gonewsindia/domains/gonewsindia.com/public_html/apps/views/default.php
Line: 583
Function: view

File: /home/gonewsindia/domains/gonewsindia.com/public_html/apps/controllers/Home.php
Line: 221
Function: view

File: /home/gonewsindia/domains/gonewsindia.com/public_html/index.php
Line: 293
Function: require_once

केंद्र की सत्ता पर क़ाबिज़ बीजेपी बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा ज़ोरशोर से उठाती है लेकिन घुसपैठ के मामले में भारतीय भी पीछे नहीं हैं. आंकड़े बताते हैं कि 2018 में जितने बांग्लादेशी भारत में घुसपैठ करते हुए पकड़े गए, उससे लगभग 8 गुना ज्यादा भारतीय अमेरिका में घुसपैठ करते हुए पकड़े गए. लेकिन ये मुद्दा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की यात्रा में नहीं उठाया जा रहा है।

भारत में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा राजनीतिक दलों के बीच गर्म है लेकिन घुसपैठ के मामले में भारतीय भी पीछे नहीं हैं. अमेरिकी कस्टम्स एंड बॉर्डर पेट्रोल के मुताबिक साल 2018 में लगभग 9000 भारतीय नागरिकों को अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर पकड़ा गया जो अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे. आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में भारतीय नागरिकों की घुसपैठ हाल के वर्षों में तेज़ी से बढ़ी है. 2015 में लगभग 2700 भारतीय नागरिक मेक्सिको-अमेरिका के बॉर्डर पर पकड़े गए थे जो 2018 में बढ़कर 8977 हो गई. 


केंद्रीय सत्ता पर क़ाबिज़ बीजेपी बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दे को बार-बार उछालती है लेकिन बांग्लादेश की मज़बूत होती अर्थव्यवस्था और सीमा पर सख़्ती के बीच इसमें कमी आ गई है. 2015 में 3426 बांग्लादेशी घुसपैठिये पकड़े गए थे लेकिन 2018 में यह संख्या घटकर यह संख्या 1118 रह गई. इसके मुक़ाबले अमेरिका में अवैध तरीक़े से घुसने वाले भारतीयों की संख्या आठ गुना ज़्यादा है. यहां यह जानना भी ज़रूरी है कि भारतीय अर्थव्यस्था पिछले कुछ सालों में चौपट हुई है. 2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था आठ फ़ीसदी की विकास दर से बढ़ रही थी जो 2018 में घटकर पांच फ़ीसदी पर रह गई है. 

आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में सबसे ज़्यादा घुसपैठ उसके पड़ोसी देशों एल स्लवाडोर, मैक्सिको, होंडुरास और ग्वाटेमाला जैसे देशों से होती है जबकि भारतीय नागरिक तक़रीबन 15000 किलोमीटर का चक्कर लगाकर घुसपैठ की कोशिश करते हैं. पिछले साल अक्टूबर में तक़रीबन 300 भारतीयों को अमेरिका-मैक्सिको की सीमा से पकड़कर वापस दिल्ली डीपोर्ट किया गया था. इनमें ज़्यादातर लोग हरियाणा, पंजाब जैसे राज्यों से थे जो ट्रैवेल एजेंट्स को लाखों की रकम चुकाकर बेहतर ज़िंदगी की उम्मीद में अमेरिका जाने की कोशिश कर रहे थे.

वीडियो देखिये

दक्षिण एशियाई मूल के लोगों की निगरानी करने वाली संस्था 'सॉल्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में बिना सही और पूरे कागज़ात के रहने वाले अमरीकी-भारतीयों की तादाद 6 लाख 30 हज़ार बताई गई थी. इनमें 2 लाख 50 हज़ार ऐसे भारतीय भी शामिल हैं जिनका वीज़ा 2016 में ख़त्म हो गया लेकिन डीपोर्ट किए जाने के डर से उन्होंने अमेरिका में अपना ठिकाना बदल लिया. यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ होमलैंड सिक्योरिटी के मुताबिक अमेरिका में भारतीय नागरिक चौथा सबसे बड़े अवैध प्रवासी समूह है. 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed